India News (इंडिया न्यूज़), Deepika Padukone Father and Madhuri Dixit: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की उनके पिता के साथ कमाल की ट्यूनिंग है। एक्ट्रेस अपने पिता के साथ कई ऐसी बातें भी शेयर करती हैं, जो शायद वो अपने दोस्तों को भी ना बताना चाहें। कुछ इसी तरह का रिश्ता उनके पिता का भी उनके साथ है। ‘पठान’ और ‘फाइटर’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं दीपिका ने एक बार बताया था कि उनके पिता प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) का माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) पर बहुत क्रश था। दीपिका ने बताया कि उनके पिता माधुरी के प्यार में इस कदर दीवाने थे कि जब उन्हें ‘धकधक गर्ल’ की शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था।

माधुरी की शादी पर रोने लगे थे दीपिका के पिता

जानकारी के अनुसार, दीपिका पादुकोण ने साल 2016 में एक इंटरव्यू बातचीत में बताया था कि कैसे उनके पिता माधुरी को बहुत पसंद करते थे। इस इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित भी मौजूद थीं, जो यह किस्सा सुनकर ब्लश करने लगी थीं।

लस्ट स्टोरीज में Kiara Advani के वायरल सीन के बाद बढ़ी थी खिलौनों की बिक्री, फिल्म डायरेक्टर ने किया चौकाने वाला खुलासा – India News

दीपिका पादुकोण ने बात आगे बढ़ाते हुए किस्सा सुनाया कि कैसे उनके पिता का रोजाना कॉफी पीने और अखबार पढ़ने का रूटीन पूरी तरह बिगड़ गया, जब एक दिन उन्हें माधुरी दीक्षित की शादी की खबर मिली। दीपिका ने बताया कि उनके पिता ने खुद को वॉशरूम में बंद कर लिया था।

Kareena Kapoor ने आस्क मी एनीथिंग सेशन में Crew के किए कई खुलासे, तैमूर-जेह को लेकर भी बताई मजेदार बातें – India News

इस हाल में बाथरूम से निकले थे प्रकाश पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने बताया कि तब से लेकर आज तक फैमिली में यह उनके पिता को चिढ़ाने की वजह बन गया है। ‘जवान’ फेम एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पिता जब बाथरूम से बाहर आए तो उनकी आंखों के नीचे आंसुओं के निशान और उनकी मायूसी साफ देखी जा सकती थी। तब उनकी मां ने उन्हें चिढ़ाते हुए कहा कि तुम क्या बाथरूम में रो रहे थे। बता दें कि प्रकाश पादुकोण की शादी उज्जला पादुकोण से हुई थी। दोनों की 2 बेटियां हैं, दीपिका पादुकोण और अनीषा पादुकोण।

Ananya Panday-Aditya Roy Kapur ने नए प्रोजेक्ट के लिए मिलाया हाथ, दोनों की केमिस्ट्री देख फैंस ने की तारीफ – India News