India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election Result 2025: दिल्ली में 70 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होने जा रहे हैं। नतीजों में bjp को बढ़त मिलती हुई दिख रही है। वहीं, बीजेपी ने दिल्ली में न सिर्फ आम आदमी पार्टी की हालत खराब कर दी है, बल्कि कांग्रेस को खाता भी नहीं खोलने दिया है। ऐसे में फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद परेश रावल ने दिल्ली चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी पर तंज कसा है। आपको बता दें कि परेश रावल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कसा है। दरअसल परेश रावल ने एक पोस्ट रीशेयर किया है इस पोस्ट में राहुल गांधी की एक तस्वीर के साथ लिखा है कि, “राहुल गांधी इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि पाने से कुछ घंटे की दूरी पर हैं। 100वीं सफल विफलता, इस ऐतिहासिक घटना का हिस्सा बनने के लिए आपको बधाई।” इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए परेश रावल ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए लिखा है, “एक मां का दर्द समझो, न बहू मिलती है न बहुमत।”
अरविंद केजरीवाल पर भी कसा तंज
परेश रावल ने एक अन्य पोस्ट में अरविंद केजरीवाल पर भी कटाक्ष किया है। दरअसल, एक्टर ने एक पोस्ट रीशेयर की है। जिसमें लिखा था, “केजरीवाल उस चिड़चिड़े मच्छर की तरह हैं जो सावधानी से बिछाए गए जाल में घुसकर रैकेट पर बैठ जाता है और हर बेकार वार पर खुशी से अपने अगले पैर रगड़ता है। आज उसे झटका लगा है।” इस पोस्ट पर परेश ने लिखा है, “बिल्कुल सही।”
क्या है परेश रावल का वर्कफ्रंट?
परेश रावल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे। इस फिल्म में एक्टर एक बार फिर अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ धमाल मचाते नजर आएंगे। हेरा फेरी 2 के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इसके अलावा परेश वेलकम टू द जंगल में भी नजर आएंगे।