India News (इंडिया न्यूज), Priyanka Chopra: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और उनकी मंगेतर नीलम उपाध्याय की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। इसी बीच हाल ही में कपल की हल्दी सेरेमनी हुई है। जिसके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। आपको बता दें कि देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से धूम मचाती रहती हैं। लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस अपने भाई की शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की होने वाली भाभी नीलम के हल्दी लुक की बात करें तो उन्होंने येलो कलर का आउटफिट पहना हुआ है। साथ ही उन्होंने हैवी ज्वैलरी से अपने लुक को पूरा किया है। जिसमें वह काफी प्यारी लग रही हैं।
येलो आउटफिट में नजर आया पूरा परिवार
नीलम और सिद्धार्थ की हल्दी सेरेमनी के वायरल हो रहे वीडियो में सभी येलो आउटफिट में नजर आ रहे हैं। प्रियंका हल्दी में जमकर डांस भी कर रही हैं। उनका यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि नीलम ने कल मेहंदी लगवाई थी, जिनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। उसमें वो अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं। नीलम हल्दी सेरेमनी में अपनी होने वाली सास के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। साथ ही वह उनकी गोद में बैठी नजर आ रही हैं।
हर फंक्शन को एन्जॉय कर रही नीलम
नीलम अपने हर फंक्शन को खूब एन्जॉय कर रही हैं । ग्रीन शरारा में नीलम बेहद क्यूट लग रही थीं, हालांकि, नीलम और सिद्धार्थ की शादी की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन जिस तरह से उनके फंक्शन हो रहे हैं, उससे लग रहा है कि अब कपल की संगीत और फिर शादी होगी, क्योंकि नीलम ने पहले ही मेहंदी लगवा ली है और मंगलवार को प्रियंका चोपड़ा के घर माता की चौकी रखी गई। शादी के फंक्शन की शुरुआत माता की चौकी से होती है।