India News (इंडिया न्यूज़), Aaryan Khan Luxury Clothing Brand Collection Sold, मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aaryan Khan) एक्टिंग से ज्यादा बिजनेस में दिलचस्पी रखते हैं। बता दें कि आईपीएल की नीलामी या क्लोदिंग ब्रांड स्टार्ट करना हो, कई मौकों पर बिजनेस की तरफ आर्यन का रुझान साफ देखने को मिला है। आर्यन खान ने हाल ही में अपने लग्जरी स्ट्रीटवियर क्लोदिंग ब्रांड डियावोल एक्स (D’YAVOL X) को शुरू किया।
आर्यन खान ने क्लोदिंग ब्रांड को किया लॉन्च
आपको बता दें कि 30 अप्रैल को उन्होंने अपने कलेक्शन को ऑनलाइन लॉन्च किया ताकि फैंस ब्रांड के कुछ लिमिटेड एडिशन वाले कपड़े पा सकें। लेकिन कपड़ों से ज्यादा उनकी कीमतों ने सुर्खियां बटोरी। सोशल मीडिया पर आसमान छूती कीमतों की वजह से आर्यन खान का ब्रांड ट्रोलर्स के हत्थे भी चढ़ गया।
आर्यन खान के कुछ प्रोडक्ट की बात करें तो डियावोल एक्स की एक जैकेट की कीमत 2 लाख तो वहीं, एक टी शर्ट की कीमत 24000 थी। इतने मंहगे कपड़ों के बावजूद आर्यन का पूरा कलेक्शन सिर्फ एक दिन में बिक गया।
1 दिन बिका सारा कलेक्शन
30 अप्रैल को ब्रांड की लॉन्चिंग के बाद आर्यन खान ने 1 मई को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में उन्होंने बताया कि उनके ब्रांड का सारा कलेक्शन सिर्फ एक दिन में बिक गया। आर्यन खान के ब्रांड का कलेक्शन जैसे ही लॉन्च किया गया भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट जाम हो गई। कुछ लोगों ने शिकायत भी की वो वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। जिसके बाद ब्रांड ने ट्वीट जारी करते हुए कहा, “हम बहुत ज्यादा भीड़ और चेकआउट का अनुभव कर रहें हैं। प्लीज हमारे साथ बने रहे।” लेकिन इसे जल्द ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया गया।
आसमान छूती कीमतों की वजह से लोगों ने दिए ये रिएक्शन
इतने मंहगे कपड़ों के बावजूद आर्यन का पूरा कलेक्शन सिर्फ एक दिन में बिक गया। इस खबर को सुनते ही लोगों ने जमकर कमेंट करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “क्या आप किडनी स्वीकार करते हैं?”, दूसरे यूजर ने अफसोस जताते हुए लिखा, “इतना गरीब क्यों बनाया ऊपरवाले? एकाद 2 लाख वाली जैकेट मैं भी लायक करता हूं।” तो किसी यूजर ने लिखा, “आर्यन को सलमान खान, ऋतिक रोशन और विराट कोहली जैसे कपड़ों की रेंज के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए था।” इस तरह के लोग इस पोस्ट पर कमेंट कर रहें हैं।