India News (इंडिया न्यूज़), Devara Part-1 Glimpse: जनवरी 2024 में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के फैंस को जिस पल का इंतजार था, वह आखिरकार आ गया है। नए साल के मौके पर साउथ सुपरस्टार ने फैंस को खास तोहफा दिया। पहली जनवरी को फर्स्ट लुक शेयर करने के बाद फिल्म की पहली झलक (टीजर) भी रिलीज कर दिया गया है। जूनियर एनटीआर पावरफुल और एक्शन से भरपूर अवतार में नजर आ रहें हैं।
‘देवरा’ का टीजर आया सामने
आपको बता दें कि कोराताला शिवा के डायरेक्शन में बनी ‘देवरा’ (Devra) जूनियर एनटीआर के बिग बजट प्रोजेक्ट में से एक है। इस फिल्म का फैंस को अनाउंसमेंट के दिनों से ही इंतजार था। इसका एक कारण ये भी है कि पहली बार दर्शकों को जूनियर एनटीआर और जाहन्वी कपूर (Janhvi Kapoor) की जोड़ी देखने को मिलेगी। पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होने वाली इस फिल्म के टीजर में जूनियर एनटीआर दबंग और खूंखार अवतार में नजर आ रहें हैं।
जूनियर एनटीआर ने लिखी ये बात
टीजर में दिखाया गया कि ढेर सारा खून और खून से बहता पानी है। जूनियर एनटीआर एक-एक कर अपने दुश्मनों का खात्मा करते हैं। फिल्म का टीजर रिलीज किए जाने के साथ ही जूनियर एनटीआर ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “देवरा प्रोजेक्ट पर काम करने का अनुभव शानदार रहा। अपने फैंस से मिलने वाले प्यार और सपोर्ट से मैं बहुत खुश हूं। उम्मीद करता हूं आप सबने इस झलक को उतना ही पसंद किया हो, जितना कि मुझे मजा आया।”
दो पार्ट में आएगी फिल्म
वीडियो के साथ तरण आदर्श ने कैप्शन में लिखा, “जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर की फिल्म देवरा की पहली झलक सामने आ गई है। फिल्म में जनथा गराज के बाद देवरा के जरिए एक बार फिर से जूनियर एनटीआर और कोराटाला सिवा का रियूनियन देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाना है। इसका पहला पार्ट 5 अप्रैल 2024 को आएगा।”
Read Also:
- Randeep Hooda को मिला रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण, इन सेलेब्स को भी मिल चुका है इनविटेशन । Randeep Hooda received an invitation to consecrate the life of Ram Lalla, these celebs have also received an invitation. (indianews.in)
- Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना फरवरी में करेंगे सगाई: रिपोर्ट । Rashmika Mandanna-Vijay Deverakonda: Vijay Deverakonda and Rashmika Mandanna to get engaged in February: Report (indianews.in)
- Ranveer Singh Lakshadweep: रणवीर सिंह ने लक्षद्वीप पर किया पोस्ट, कर दी यह बड़ी गलती । Ranveer Singh Lakshadweep: Ranveer Singh posted on Lakshadweep, but accidentally shared a photo of Maldives (indianews.in)