India News (इंडिया न्यूज), Devoleena Bhattacharjee Religion: सीरियल साथ निभाना साथिया से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने मुस्लिम आदमी शाहनवाज शेख से शादी की थी। जिसको लेकर उनको ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था। देवोलिना ने ट्रोलर्स को मुहतोड़ जवाब देते हुए अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं। और अपने पति संग खुश दिखाई देती हैं। हाल ही में वो एक बच्चे की माँ भी बनी हैं। अभी कुछ समय पहले देबोलिना अपने पति शाहनवाज शेख संग पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में आईं थी। इस पॉडकास्ट को लोगों ने बहुत ध्यान से देखा और सुना है। इस दौरान उन्होंने धर्म और रमजान के दौरान व्रत रखने के बारे में बहुत कुछ कहा है। उन्होंने अपने बेबाक अंदाज में ट्रोलर्स को निशाने पर लिया है।
क्या मुस्लिम धर्म को मानती हैं देवोलिना?
पॉडकास्ट में पारस ने देवोलीना से सवाल किया कि अब आपकी शादी हो गई तो अब आप कौन से धर्म में मानती हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए देवोलीना के पति कहते हैं कि, ‘हमने कभी किसी चीज को लेकर एक-दूसरे पर दबाव नहीं डाला।’ देवोलीना ने कहा, ‘ऐसा कभी नहीं था कि आपको मेरा अनुसरण करना है या मुझे आपका अनुसरण करना है। उसे भी पता था कि वह मुस्लिम है और मैं हिंदू हूं, हम सभी पहले से ही यह जानते थे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप किसी रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको इस संभावना के लिए तैयार रहना होगा कि भविष्य में कोई ऐसा फैसला हो सकता है जहां आपको कोई फैसला लेना पड़े। इसलिए मेरे दिमाग में यह बिल्कुल साफ था कि मैं जो करूंगी, वही करूंगी। और उनके साथ भी ऐसा ही था. हमने कभी एक दूसरे पर दबाव नहीं बनाया। इस बारे में कभी कोई बात नहीं हुई।’
देवोलीना ने क्या रखा रोजा?
जब पारस ने देवोलीना से रोजा रखने के बारे में बात की तो देवोलीना ने कहा, ‘मैंने पिछले साल रोजा रखा था। जो बड़े रोज़े होते हैं उनमें से मैंने एक बड़ा रोजा रखा था। मैंने शाहनवाज के लिए रखा था। शाहनवाज ने मुझे कभी रोजा रखने के लिए नहीं कहा। वो खुद कहते हैं कि तुम रोजा नहीं रख पाओगी, इसलिए बेवजह इन सब में मत पड़ो। मेरी भी सर्जरी हुई है, इसलिए मुझे एसिडिटी की समस्या है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बिना खाए रह सकती हूं लेकिन बिना पानी पिए मुश्किल हो जाता है। क्योंकि मैं एकादशी का व्रत रखती हूं, तो उसमें भी पानी पीती हूं और फल खाती हूं। तो मैंने एक दिन रोजा रखने की कोशिश की। वो हुआ लेकिन फिर मैंने माफी मांगी और कहा कि इसके बाद मैं रोजा नहीं रख पाऊंगी। ये बहुत मुश्किल है।