India News (इंडिया न्यूज), Dharmendra Video Viral: बॉलीवुड के मशहूर कलाकार धर्मेंद्र इस समय किसी फिल्म में नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि अब उन्होंने फ़िल्मी दुनिया से दूरी बना ली है। धर्मेंद्र इस समय अपने गांव में हैं और एक बहुत ही साधारण सा जीवन व्यतीत कर रहे हैं। धर्मेंद्र को अपने गांव से शुरुआत से बहुत प्यार रहा है वो गांव में ही रहना पसंद भी करते हैं और अब वहीं अपना जीवन बीता रहे हैं।

सादा जीवन जी रहे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र जी की उम्र अब 88 वर्ष हो चुकी है और इस उम्र में उनके क्या हाल हैं इस बात का पता आपको उनकी इस वीडियो से लग सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र एक चारपाई पर बैठे हुए हैं और कुछ ऐसा कहते दिख रहे हैं जिसे सुनकर आपका चौंकना लाजमी है। बता दें की धर्मेंद्र ने अपने एक हाथ में थाली पकड़ी है जिसमें मेथी रखी हुई है और धर्मेंद्र कह रहे हैं कि वह उस मेथी को सुखा रहे हैं।

अक्षरा सिंह ने महिलाओं को लेकर ये क्या बोल दिया!

वीडियो में क्या बोले धर्मेंद्र?

क्या बोले धर्मेंद्र धर्मेंद्र इस वीडियो में कह रहे हैं, “हैल्लो दोस्तों, आप सोच रहे होंगे कि हमारा धर्मेंद्र यह सब कर क्या रहा है और ये सब कुछ क्या है? तो ये मेथी है दोस्तों। हमने तोड़कर सुखाया है मेथी को को, हम अब इसको पराठे में डालकर पराठा बनाएंगे। सब्जी और मक्खन में डालकर हम खाएंगे। गावं वालों की ही तरह जिंदगी बसर कर रहा हूं मैं और यह देखो ये मेरी चारपाई है, अच्छा लग रहा है बहुत। जाने क्यों पर आप सब लोगों से ये सब शेयर करने को दिल करता है चीजें , मुझे ये बहुत पसंद है। बाय।”

वायरल हुआ वीडियो

धर्मेंद्र का यह वीडियो वायरल हो गया है और लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है। उनकी इस वीडियो पर उनके फैंस के कमेंट्स की बौछार आ गयी है। वीडियो को देखने के बाद एक व्यक्ति ने कहा कि, “सर आप बहुत सरल व्यक्ति हैं। इसलिए आप इतने अच्छे एक्टर भी हैं।” एक अन्य सख्स लिखता है कि, “दिखावे की जिंदगी से कहीं अच्छी असल जिंदगी होती है और व्यक्ति को हमेशा अपनी जमीन से जुड़े रहना चाहिए बहुत सुकून मिलता है।” एक फैन लिखता है कि, “आपकी फिल्मों के मेरे पापा बहुत दीवाने हैं।” एक फैन लिखता है कि, “ऐसा सादा जीवन हम रोज जीते है हम गांव से है।” इसी तरह एक और व्यक्ति ने लिखा कि, “हमारा धर्मेंद्र रियल लाइफ हीरो है।” इसी तरह के ढेरों कमैंट्स धर्मेंद्र की इस वीडियो पर लोगों ने किये हैं।

Uttarkashi News: रामलीला मैदान में आज होगी महापंचायत, सुरक्षा के कड़े इंतजाम