India News (इंडिया न्यूज),  Dilip Joshi Birthday: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ‘जेठालाल’ के नाम से पहचाने जाने वाले दिलीप जोशी आज घर-घर में लोकप्रिय हैं। 26 मई 1968 को गुजरात के पोरबंदर में जन्मे दिलीप जोशी आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन यह मुकाम उन्हें यूं ही नहीं मिला, इसके पीछे सालों की मेहनत, संघर्ष और दृढ़ संकल्प की कहानी छिपी है।

50 रुपए से की शुरुआत

एक समय ऐसा भी था जब दिलीप जोशी थिएटर में केवल 50 रुपये के लिए बैकस्टेज काम करते थे। उनके अभिनय करियर की शुरुआत फिल्मों से हुई थी। उन्होंने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में रामू का छोटा सा रोल निभाया था। इसके बाद उन्हें शाहरुख खान के साथ ‘वन 2 का 4’ में भी काम करने का मौका मिला। ‘हम आपके हैं कौन’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘खिलाड़ी 420’ और ‘दिल है तुम्हारा’ जैसी कई फिल्मों में वह सहायक भूमिकाओं में नजर आए।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ये क्या कर गईं प्रीति जिंटा? सैनिकों की विधवाओं-बच्चों के लिए लिया इतना बड़ा फैसला कि… सुनकर दंग रह गए लोग

एक साल तक बेरोजगारी झेली

एक वक्त ऐसा भी आया जब दिलीप जोशी को काम नहीं मिल रहा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि एक्टिंग में ब्रेक मिलने से पहले उन्होंने लगभग एक साल तक बेरोजगारी झेली और फिर एक ट्रेवल एजेंसी में को-ओनर के रूप में काम किया। वहां करीब पांच साल तक काम करने के बाद भी उनका मन एक्टिंग में ही लगा रहा। उन्होंने छोटे-छोटे किरदारों को भी स्वीकारा, सिर्फ इसलिए ताकि उन्हें मंच से जुड़ा रहने का मौका मिलता रहे।

पहले मिला था ‘बापूजी’ का किरदार

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिलीप जोशी को शुरू में ‘चंपकलाल’ यानी बापूजी का किरदार ऑफर किया गया था, लेकिन शो के निर्माता असित मोदी ने उन्हें किरदार चुनने की छूट दी। दिलीप ने खुद बताया कि उन्हें लगा कि वह इस किरदार में फिट नहीं बैठेंगे, इसलिए उन्होंने ‘जेठालाल’ का रोल चुना और यही फैसला उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट बन गया।

हर एपिसोड के लिए लेते हैं 1.5 लाख

शो की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब से आज तक दिलीप जोशी इसमें अपनी दमदार मौजूदगी से दर्शकों को हंसाते आ रहे हैं। लेकिन इस पहचान से पहले उन्होंने 18 महीने तक घर पर खाली बैठकर संघर्ष का दौर भी झेला था। आज की स्थिति ये है कि वह शो के हर एपिसोड के लिए लगभग 1.5 लाख रुपये फीस लेते हैं।

आज हैं करोड़ों के मालिक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलीप जोशी की कुल संपत्ति करीब 47 करोड़ रुपये आंकी गई है। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं और वे मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं। यह सब उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और एक्टिंग के प्रति समर्पण से हासिल किया है।

ये नया भारत है, दुश्मनों को मिलेगा करारा जवाब…अमेरिका में बजा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का डंका, कहा – पाकिस्तान-चीन को डरने की जरूरत