India News (इंडिया न्यूज़), Diljit Dosanjh: हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘क्रू’ (Crew) में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। बता दें कि गायक के निजी जीवन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। हालांकि, अब दोसांझ के करीबी दोस्त ने सिंगर के निजी जीवन के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए है, जिससे नेटिज़न्स सदमे में हैं। दरअसल, दिलजीत के दोस्त ने एक मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि एक बेहद निजी व्यक्ति, उनके परिवार के बारे में बहुत कम जाना जाता है, लेकिन दोस्तों का कहना है कि उनकी पत्नी एक अमेरिकी-भारतीय है और उनका एक बेटा है और उनके माता-पिता लुधियाना में रहते हैं।
अमेरिका में रहते हैं दिलजीत की पत्नी और बेटा
इससे पहले गुड न्यूज के प्रमोशन के दौरान कियारा आडवाणी ने गलती से खुलासा किया था कि दिलजीत का एक बेटा है। वहीं, कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ ने अपने परिवार के बारे में बात की थी और कहा था, “मैं नहीं चाहता कि कुछ बुरा होने पर मेरे परिवार पर अपमानजनक टिप्पणियां की जाएं। मैं उन्हें ट्रोल और मीडिया के फैसलों से सुरक्षित रखना चाहता हूं। अगर मैं कभी गलत फिल्म या गीत चुनता हूं, तो मैं नहीं चाहता कि मेरे परिवार को इसकी वजह से नुकसान हो।”
दिलजीत दोसांझ का वर्कफ्रंट
दिलजीत दोसांझ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila) की रिलीज की तैयारी में जुटे हुए हैं। बता दें कि ये फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसके बाद उनके पास वरुण धवन और अर्जुन कपूर के साथ नो ‘एंट्री 2’ भी शामिल है।