India News (इंडिया न्यूज़), Diljit Dosanjh Fan Video: पंजाब के फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने हाल ही में अहमदाबाद में एक कॉन्सर्ट किया। इस शो के दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं। सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में हजारों फैंस शामिल हुए। पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। दिलजीत के कॉन्सर्ट में उनकी फीमेल फैंस ज्यादा थीं और उनके लिए ढेर सारे गिफ्ट भी लेकर आईं। दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।

दिलजीत दोसांझ की फैन ने सिंगर को किया किस

आपको बता दें कि सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अहमदाबाद में एक कॉन्सर्ट किया। इस दौरान का एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें एक फैन दिलजीत को किस करती नजर आ रहीं है। वीडियो की शुरुआत एक महिला से होती है, जो हंसते हुए दिलजीत की उंगली में अंगूठी पहनाती है। साथ ही वो दिलजीत का हाथ खींचती है, अपने माथे पर रखती है और फिर हाथ को किस करती है। दिलजीत इस प्यार को देखकर हैरान रह जाते हैं। वो खुद को पूरी तरह फैन के हवाले कर देते हैं।

मुनमुन सेन पर टूटा दुखों का पहाड़, पति Bharat Dev Varma का हुआ निधन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने व्यक्त की संवेदना

दिलजीत दोसांझ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “ये सब मेरे साथ हो रहा है। मुझे नफरत के साथ प्यार भी मिल रहा है। मेरे अंदर कुछ भी मेरा नहीं है, जो कुछ भी मेरे पास है वो तुम्हारा है। तुमने सब कुछ दिया है, अहमदाबाद।”

दिलजीत दोसांझ के फैंस ने दिए तोहफे

इसके साथ ही वीडियो में बच्ची दिलजीत को अपनी ओर खींचती और उन्हें अंगूठी पहनाती नजर आ रहीं है। फिर वो दिलजीत के हाथ चूमती है और बैकग्राउंड में बाकी सभी लड़कियां लव यू-लव यू चिल्ला रहीं हैं। दिलजीत की फीमेल फैंस ने पूरे स्टेडियम में दिलजीत के लिए लव यू चिल्लाया और अपना प्यार जताया। कॉन्सर्ट में आई नन्हीं फैन्स ने भी आकर दिलजीत को गले लगाया। कुछ फैन्स ने दिलजीत को गिफ्ट और तोहफे भी दिए हैं।

मशहूर सिंगर ने खो दी थी अपनी आवाज, दर-दर भटकने के बाद इस शख्स ने की मदद, अब 2 साल बाद अपना डरावना खुलासा कर सभी को किया हैरान

इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद फैंस लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक फैन ने लिखा, ‘ढेर सारा प्यार।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि ये हुआ! तुम हमेशा के लिए मेरे दिल में बस गए हो।’