India News (इंडिया न्यूज),  Director Sanoj Mishra:  महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा को फिल्म ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा अब रेप के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं। सनोज की 31 मार्च को दिल्ली से गिरफ्तारी हुई थी। हलांकि अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार डायरेक्टर पर आरोप लगाने वाली महिला ने केस वापस ले लिया है। दावा किया जा रहा है कि महिला ने रेप की बात से इनकार किया है।

‘उकसावे पर दर्ज कराई थी शिकायत’

अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि डायरेक्टर की गिरफ्तारी के बाद उन पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने कहा कि उसके साथ रेप नहीं हुआ। महिला का कहना है कि वह डायरेक्टर के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी। उसने यह भी कहा कि उसने कुछ लोगों के उकसावे पर शिकायत दर्ज कराई थी। महिला का कहना है कि वह वायरल गर्ल मोनालिसा से जलन महसूस कर रही थी।

‘उसे बलि का बकरा…’, सुशांत सिंह केस में Rhea Chakraborty को लेकर दोस्त ने किया चौंकाने वाला खुलासा, पूरे कांड की सच्चाई सुन कांप गया देश

आरोपों से किया इंकार

डायरेक्टर पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने अब इन आरोपों से इनकार किया है। महिला का कहना है कि वह डायरेक्टर सनोज मिश्रा की महाकुंभ सेंसेशन वायरल गर्ल मोनालिसा से बॉन्डिंग से जलन महसूस कर रही थी। इसी के चलते उसने ऐसे आरोप लगाए। महिला ने दावा किया है कि वह सनोज मिश्रा के विरोधियों के बहकावे में आ गई, जिन्होंने उसे उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए उकसाया।

क्या बोली पीड़िता?

शिकायतकर्ता ने कहा, ‘मैं पांच साल तक सनोज मिश्रा के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी और हमारे बीच जो कुछ भी हुआ, वह मेरी सहमति से हुआ। मैंने कभी नहीं कहा कि उन्होंने मेरे साथ दुष्कर्म किया। जब दो लोग साथ रहते हैं, तो झगड़े होना लाजिमी है। और हाल ही में, जब मिश्रा अपनी अगली फिल्म की रेकी के लिए मणिपुर में थे, तो कुछ लोगों ने मुझे उनके और मोनालिसा के साथ उनकी बॉन्डिंग के खिलाफ भड़काया और उन्होंने मुझे एफआईआर दर्ज कराने के लिए उकसाया। अब आप समझिए कि सनोज जी की किस्मत खराब है या मेरी’।

पहले भी लगा चुकी है आरोप

आपको बता दें कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने पहले भी एक बार उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और फिर उसे वापस ले लिया था। उसने सनोज पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, लेकिन फिर केस वापस ले लिया था। अब एक बार फिर जब आरोप लगे और डायरेक्टर गिरफ्तार हो गए हैं, तो उनका बयान सामने आया है। आपको बता दें कि सनोज को गाजियाबाद में बलात्कार और मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ्तारी दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा उसकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद हुई थी

‘देख लूंगा तेरे को…’, विराट कोहली हुए आउट तो अरशद वारसी पर भड़क गए फैंस, कर दी गालियों की बौछार, सोशल मीडिया पर काट दिया बवाल