India News (इंडिया न्यूज),  Disha Salian Case: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले को लेकर हर रोज कोई न कोई नया अपडेट पता सामने आ रहा है। अब इस मामले को लेकर एक नया रहस्य फिर सामने आया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिशा सालियान की जून 2020 में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी। हालांकि शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था, लेकिन दिशा के पिता ने इस मौत को लेकर कई खुलासे किए हैं।

पिता ने उठाई दोबारा जांच की मांग

दिशा की मौत के मामले में अब नया अपडेट दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने इस मौत के मामले की नए सिरे से जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं, मुंबई पुलिस ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में इसे आत्महत्या बताया है और कहा है कि दिशा कई कारणों से डिप्रेशन से जूझ रही थीं। लेकिन अब केस में नया अपडेट चौंकाने वाला है।

अश्लील वीडियो, जान की धमकी और 3 बार अबॉर्शन… हैवान निकला फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा, रिसॉर्ट में किया था दुष्कर्म

खुल गया स्पेशल पेन ड्राइव का राज!

सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले में नया अपडेट आया है। दरअसल, मुंबई पुलिस के दो पूर्व असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर एपी निपुंगे और भीमराज घाडगे ने दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान और उनके वकील नीलेश ओझा को एक स्पेशल पेन ड्राइव सौंपी है। कहा जा रहा है कि इसमें दिशा की मौत से जुड़ी काफी संवेदनशील सामग्री है। दिशा सालियान केस में नया खुलासा- दावा किया जा रहा है कि इस पेन ड्राइव में कई खास तस्वीरें, वीडियो, स्टिंग ऑपरेशन की फुटेज और कई दस्तावेज भी हैं, जो इस केस को नई दिशा दे सकते हैं। यह भी दावा किया जा रहा है कि दिशा सालियान की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि गैंगरेप और हत्या का मामला हो सकता है।

दिशा के पिता ने लगाए संगीन आरोप

इसके अलावा दिशा सालियान के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हेरफेर कर सच छिपाने की कोशिश की गई है। कहा जा रहा है कि पेन ड्राइव में मौजूद तस्वीरें, वीडियो रिकॉर्डिंग, स्टिंग ऑपरेशन की फुटेज और कई अहम दस्तावेज पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और कई अन्य पर गंभीर आरोपों की ओर इशारा करते हैं।

आदित्य ठाकरे पर लगे गंभीर आरोप

आपको बता दें कि इससे पहले दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे समेत कई लोगों को अपनी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था। आदित्य ठाकरे पर हत्या का आरोप लगाते हुए उनका नार्को टेस्ट कराने की मांग भी की गई थी। दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने कोर्ट से अपनी और दूसरे गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील भी की है। अब उम्मीद की जा रही है कि इस केस में कुछ नई बात सामने आ सकती है।

Ghibli Style AI Image के 1 फोटो की कीमत जान चकरा जाएंगे आप, बर्बाद हो सकती है पूरी जिंदगी! फोटो बनाने से पहले जरूर जान लें ये बात