India News (इंडिया न्यूज), Divya Bharti Death Reason: 5 अप्रैल 1993 की सुबह शाहरुख खान के लिए खास थी, क्योंकि लोग उनके गाने ‘ऐसी दीवानगी’ की धुन पर नाच रहे थे और वो खुद को उभरता हुआ सितारा मानने लगे थे। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, एक ऐसी खबर आई जिसने उन्हें हिलाकर रख दिया- अभिनेत्री दिव्या भारती अब इस दुनिया में नहीं रहीं। शाहरुख उस वक्त दिल्ली में थे और जब उन्होंने ये खबर सुनी तो वो गहरे सदमे में चले गए। दिव्या की अचानक खिड़की से गिरने से मौत हो गई, जो आज तक एक रहस्य बनी हुई है।

दिव्या भारती को बहुत मानते थे शाहरुख

शाहरुख खान ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, “मैं दिल्ली में सो रहा था और मेरा गाना बज रहा था। मैं सोच रहा था कि अब मैं बड़ा स्टार बन गया हूं… जब मैं सुबह उठा तो मुझे पता चला कि दिव्या मर चुकी हैं।” दिव्या भारती और शाहरुख खान की पहली फिल्म ‘दीवाना’ (1992) थी, जो सुपरहिट रही थी। शाहरुख ने इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। दोनों ने एक और फिल्म ‘दिल आशना है’ में भी साथ काम किया था। शाहरुख दिव्या को बेहतरीन अदाकारा मानते थे और कहते हैं, “वह बिल्कुल अलग थीं- बेफिक्र और मजाकिया। मैं खुद को गंभीर समझता था, लेकिन दिव्या ने मुझसे कहा, ‘तुम सिर्फ एक एक्टर नहीं हो, तुम एक संस्था हो।’ यह बात मेरे दिल में बस गई।”

अल्लाह को प्यारा हुआ मसूद अजहर का रिश्तेदार, चलाता था आतंकियों की फैक्ट्री, अज्ञात बंदूक धारियों ने गोलियों से भूनकर 72 हूरों के पास भेजा

19 साल की उम्र में छोड़ी थी दुनिया

दिव्या ने महज 19 साल की उम्र में हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में जबरदस्त काम किया। ‘विश्वात्मा’, ‘शोला और शबनम’, ‘बलवान’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आईं दिव्या ने बेहद कम समय में अपनी खास पहचान बना ली थी। 1992 में ही उनकी 12 फिल्में रिलीज हुई थीं। उनकी मौत ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। शाहरुख आज भी दिव्या को याद करते हैं और मानते हैं कि उनका साथ बेहद छोटा, लेकिन बेहद खास रहा।

सिंगापुर में जानलेवा हादसे का शिकार हुआ पवन कल्याण का बेटा, हाथ-पैर झुलसे! हड़बड़ाहट में विदेश भागे एक्टर