India News (इंडिया न्यूज़), Dream Girl 2: 18 अगस्त को ड्रीम गर्ल 2 की स्टारकास्ट सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ पहुँची यहाँ पर मीडिया से रूबरू हुईं हैं। आयुष्मान खुराना और अनन्या पाण्डे इस फ़िल्म में मुख्य किरदार में नज़र आएंगे। ये फ़िल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
कुछ अलग करने का मौक़ा नहीं मिलता लाइफ़ में मज़ा नहीं आता: अनन्या पाण्डे
अनन्या पाण्डे ने बताया कि वो म्यूजिशियन या डांसर का रोल प्ले करना चाहती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने आयुष्मान खुराना से बहुत कुछ सीखा और वो दोबारा इनके साथ काम करना चाहती है। आयुष्मान इस फ़िल्म में एक लड़की पूजा का रोल प्ले कर रहे हैं और उनके अनुसार जब तक कुछ अलग करने का मौक़ा नहीं मिलता लाइफ़ में मज़ा नहीं आता। उन्होंने कहा कि वो कमल हसन, गोविंदा जैसे कलाकार को ऐसे रोलस करने के लिए इंस्पिरेशन मानते है। और अगर कुछ अच्छा प्रोजेक्ट मिलेगा तो OTT पर भी काम करेंगे।
Read more: पत्रकार की हत्या पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का सरकार पर जोरदार हमला..