विजय सलगांवकर एक बार फिर लौट रहा है। जी हां दृश्यम 2 18 नवंबर 2022 को यानि कि कल सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इंतज़ार दर्शकों को काफी दिनों से था. इसके पहले पार्ट को खूब पसंद किया गया था और फिर दर्शकों ने इसके दूसरे पार्ट का 7 साल तक इंतज़ार किया। इस लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर इसकी वापसी हो रही है। लाजिमी है कि चारों ओर इसका क्रेज जबरदस्त होना ही था। अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी ‘दृश्यम 2’ को लेकर दीवानगी इस कदर है कि एडवांस बुकिंग के आंकड़े मेकर्स की खुशी को दोगुनी कर रहे हैं।इस फिल्म को लेकर एडवांस बुकिंग तेज़ी से की जा रही है.

दृश्यम 2 के फैंस इस फिल्म को देखने क लिए बेताब हैं, फैंस दो दिन पहले ही टिकट बुक करके विजय सलगांवकर की आगे की कहानी देखने के लिए बेकरार लग रहे हैं। चलिए ये जान लीजिये ‘दृश्यम 2’ पहले दिन कितने करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।मेकर्स इसे लेकर कितनी संभावनाएं जाता रहे हैं.

‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) की एडवांस बुकिंग मेकर्स ने रिलीज से दो दिन पहले ही खोल दी है। अब थिएटर की खिड़की से दो दिन पहले से ही बुकिंग की जा सकती है, अगर आप भी टिकट बुक करना चाहते हैं तो आज ये टिकट आपको मिल सकती है. टिकट बुक कर दर्शक इस फिल्म का पहले दिन ही लुत्फ उठा सकते हैं। रिपोर्ट्स का दावा है कि पहले दिन ‘दृश्यम 2’ ने 1.68 करोड़ की कमाई सिर्फ एडवांस बुकिंग (Drishyam 2 Advance Booking) में ही कर ली है।

पहले दिन साढ़े चार करोड़ के साथ फिल्म कर सकती है ओपनिंग

फिलहाल ये शुरुआती आंकड़े हैं। ये कमाई 2 करोड़ तक भी हो सकती है।वहीं कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि ‘दृश्यम 2’ दो दिन की एडवांस बुकिंग में 3 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। इस हिसाब से अगर देखा जाए तो पहले दिन अजय देवगन और अक्षय खन्ना की ये फिल्म चार से साढ़े चार करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग कर सकती है। फिलहाल गुजरात और महाराष्ट्र में इस फिल्म को लेकर ज्यादा क्रेज देखने को मिला रहा है. अब देखना होगा कल सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली ये फिल्म कितना धमाल मचाती है.