India News (इंडिया न्यूज़), Dunki Gets a Certificate by Censor Board: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। अगले कुछ ही दिनों में ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बता दें कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इस बीच शाहरुख खान की ‘डंकी’ से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है, जिसमें सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से फिल्म पास हो चुकी है।
‘डंकी’ को मिला सर्टिफिकेशन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की ‘डंकी’ को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से यू/ए (U\A) सर्टिफिकेट देकर पास किया गया है। इसके साथ ही फिल्म के रनटाइम का भी खुलासा किया गया है। ‘डंकी’ का रनटाइम 2 घंटे 41 मिनट होगा। ‘डंकी’ के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होने से पहले ही मेकर्स ने सीबीएफसी बोर्ड के पास सर्टिफिकेशन के लिए फिल्म भेज दी थी।
प्रभास की ‘सालार’ से क्लैश होगी ‘डंकी’
शाहरुख खान की ‘डंकी’ से साउथ सुपरस्टार प्रभास की ‘सालार’ क्लैश होगी। दोनों ही फिल्में 21 दिसंबर, 2023 को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। बताया गया कि ‘सालार’ के मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म बाजी मार पाने में कामयाब साबित होती है।
राजकुमार हिरानी संग शाहरुख खान की पहली फिल्म
शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। दोनों की साथ में ये पहली फिल्म है। हालांकि, इससे पहले राजुकमार ने शाहरुख खान को अपनी कई फिल्में अप्रोच की थी, लेकिन बात नहीं बन पाई। शाहरुख खान की ‘डंकी’ में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी अहम किरदार में नजर आएंगे। वहीं, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी फिल्म का हिस्सा हैं। ‘डंकी’ को राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
Read Also:
- राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का इन्विटेशन नहीं मिलने पर नाराज हुए ‘लक्ष्मण’, Sunil Lahri ने कही ये बात (indianews.in)
- Kapil Sharma ने पूरी टीम के साथ पार्टी की फोटो की शेयर, Sunil Grover के मजेदार कमेंट ने खींचा सबका ध्यान (indianews.in)
- Randeep Hooda-Lin Laishram Reception: रणदीप-लिन ने मुंबई के बाद दिल्ली में दिया वेडिंग रिस्पेशन, कई सेलेब्स हुए शामिल (indianews.in)