India News ( इंडिया न्यूज़ ), Dunki, दिल्ली: डंकी टीम सर्दियों की छुट्टियों के दौरान सिनेमाघरों में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है। पिछले गुरुवार को रिलीज़ हुई, शाहरुख खान और तापसी पन्नू की फिल्म दर्शकों के काफी पसंद आ रही है। इसके अलावा फिल्म को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति भवन में स्क्रीनिंग से सम्मानित किया गया था। अपनी तारीफ में इजाफा करते हुए, अब अलग अलग देशों को रिप्रजेन्ट करने वाले कमर्शियल दूतावासों के लिए फिल्म की एक खास स्क्रीनिंग रखी गई है।
28 दिसंबर को होगी डंकी की खास स्क्रीनिंग
पीटीआई के अनुसार, शाहरुख खान की फिल्म डंकी की एक विशेष स्क्रीनिंग 28 दिसंबर को भारत में होने वाली है, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस,दक्षिण कोरिया, और ऑस्ट्रेलिया सहित कई देशों के दूतावास शामिल होंगे।
डंकी के बारे में
फिल्म में शाहरुख खान के अलावा अभिनेता विक्की कौशल, बोमन ईरानी और तापसी पन्नू भी हैं। राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म गधा उड़ान नामक एक अवैध आप्रवासन तकनीक के इर्द-गिर्द घूमती है।
कैसा रहा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो पहले दिन फिल्म ने 29.02 करोड़ की ओपनिंग की थी। उसके दूसरे दिन फिल्म 20.5 करोड़ की कमाई कर पाई और तीसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 26 करोड़ का कलेक्शन पूरा किया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक फिल्म कुल कलेक्शन 75.32 करोड़ का कर चुकी है। बता दे कि शाहरुख की फिल्म डंकी प्रभास की फिल्म सालार के साथ क्लास हुई थी। डंकी को 21 दिसंबर को रिलीज किया गया था। वहीं सालार को 22 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज किया गया था।
आखिर में बता दे कि शाहरुख खान के अलावा फिल्म में बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर एवं भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं। इस जिओ स्टूडियो रेड चिली एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया था। जिसका डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था।
ये भी पढ़े-
- Superman and Lois: क्या आप है तैयार? जानें कैसा होगा 2024 में सुपरहीरो का टीवी/फिल्म में हाल
- Hugh Jackman: क्रिसमस की सुबह एक्टर ह्यू जैकमैन को सुरक्षा गार्ड से मिली चेतावनी, खुद बताई ये बात
- Neel Nanda Passes Away: 32 साल की उम्र मे कॉमेडियन नील नंदा का निधन, कुछ ही देर पहले मनाया था बर्थडे