India News (इंडिया न्यूज़), Bobby Deol Birthday Video: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) शनिवार यानी 27 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रहें हैं। 55 साल के हुए बॉबी देओल को उनके फैमिली मेंबर्स और इंडस्ट्री की तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिली हैं। इसके साथ ही बॉबी देओल फैंस को तरफ से जमकर प्यार मिल रहा है। वहीं, बॉबी देओल ने अपने घर पर फैंस के साथ केक काटा है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं। इसी बीच बॉबी देओल के एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉबी देओल की फीमेल फैन ने उन्हें सरेआम किस कर लिया है और इस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहें हैं।
बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान बॉबी देओल को फैन ने किया किस
आपको बता दें कि सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में बॉबी देओल के बर्थडे सेलिब्रेशन के मौके पर तमाम फैंस पहुंचते हैं, जिसमें एक फीमेल फैन नजर आती है। ये फीमेल फैन पहले तो बॉबी देओल के साथ सेल्फी क्लिक करवाती है और इस दौरान वो अचानक से अपने पसंदीदा एक्टर के गाल पर किस कर लेती है। बॉबी देओल का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोग कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं।
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ‘बॉबी देओल की सरेआम इज्जत लूट ली।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कहीं निराला बाबा ने जाग जाए।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘ये महिला सभी को बताएगी कि बॉबी देओल को किस किया है।’ किसी यूजर ने लिखा, ‘अब बॉबी भाई की घर पर क्लास लगने वाली है।’
बॉबी देओल का वर्कफ्रंट
बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म ‘कंगुवा’ से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है। फिल्म ‘कंगुवा’ से सामने आए फर्स्ट लुक पोस्टर में बॉबी देओल बेहद खतरनाक गेटअप में नजर आ रहे हैं। बॉबी देओल का लुक आदिवासियों की तरह नजर आ रहा है और उनकी पत्थर की आंख नजर आई है। डायरेक्टर शिवा की ‘कंगुवा’ एक पैन वर्ल्ड मूवी है जो कई भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म में सूर्या हैं और दिशा पाटनी नजर आने वाले हैं।
Also Read:
- बहन संग कामाख्या देवी मंदिर पहुंची Bhumi Pednekar, माथे पर तिलक और गले में हार पहने भक्ति में डूबी दिखीं बहनें
- Bigg Boss 17: पूजा भट्ट ने मन्नारा चोपड़ा को बताया स्ट्रॉन्गर, मुनव्वर फारुकी के समर्थन में उतरे करण कुंद्रा तो नेटिजन ने लगा दी क्लास
- Bigg Boss 17: Rohit Shetty ने Ankita Lokhande को विक्की के पार्टी करने की दी जानकारी, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिक्शन