India News (इंडिया न्यूज), ED Investigation Tamil Actress Kayadu Lohar: साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री कयादु लोहार का नाम अब 1000 करोड़ रुपये के तस्माक शराब घोटाले से जुड़ गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में अभिनेत्री के बैंक खाते में 35 लाख रुपये की संदिग्ध पेमेंट सामने आई है। यह रकम कथित तौर पर एक नाइट पार्टी में शामिल होने के एवज में दी गई थी।
ED ने मारा छापा
ED ने हाल ही में इस घोटाले से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी की थी। इसी दौरान कयादु लोहार का नाम भी जांच एजेंसी के संज्ञान में आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री इस तरह की हाई-प्रोफाइल पार्टियों में शामिल होने के लिए मोटी फीस चार्ज करती थीं। हालांकि, अभी तक ED या किसी अन्य अधिकृत संस्था की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
एक्ट्रेस की फिल्म ड्रैगन ने मचाया था धमाल
इस खबर के सामने आते ही फिल्म इंडस्ट्री और फैंस में हलचल मच गई है। अभिनेत्री के समर्थकों का कहना है कि यह उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश हो सकती है। कयादु लोहार साउथ सिनेमा की एक खूबसूरत और प्रतिभाशाली अदाकारा मानी जाती हैं। हाल ही में उनकी फिल्म “ड्रैगन” ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। 21 फरवरी 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म के बाद कयादु को सुपरस्टार का दर्जा मिल गया। अब जबकि उनका नाम इस बड़े घोटाले से जुड़ा है, तो उनके भविष्य पर सवाल उठने लगे हैं।