India News (इंडिया न्यूज), Betting App ED Summon: बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने हाल ही में वापसी की है। अब तक वो अपनी वापसी को लेकर चर्चा में थीं, हालांकि अब उनका नाम एक नए मामले में सामने आ रहा है। ईडी सूत्रों के मुताबिक मल्लिका शेरावत और टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी को ईडी ने समन भेजा था। कहा जा रहा है कि ये समन सट्टा ऐप मामले से जुड़ा है। जिस ऐप के लिए दोनों अभिनेत्रियों को समन भेजा गया है उसका नाम मैजिकविन है।

बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक के लगभग हर अभिनेता और अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर इस सट्टा ऐप का प्रचार किया है। हाल ही में खुलासा हुआ था कि इस ऐप के जरिए सट्टेबाजों ने करोड़ों रुपये कमाए लेकिन अब मैजिकविन नाम का ये सट्टा ऐप केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की रडार पर आ गया है।

मल्लिका शेरावत ने दिया जवाब

सूत्रों की मानें तो मल्लिका शेरावत ने ईमेल के जरिए ईडी को अपना जवाब भेजा है। वहीं पूजा बनर्जी ईडी के अहमदाबाद ऑफिस में पूछताछ में शामिल हुईं। जानकारी के मुताबिक ईडी ने दो बड़ी हस्तियों को भी समन भेजा है। इसके अलावा ईडी अगले हफ्ते 7 और बड़ी हस्तियों, टीवी एक्टर्स और कॉमेडियन को भी तलब कर सकती है। इस मामले में ईडी ने पिछले 6 महीने में देशभर में करीब 67 छापेमारी की है।

संभावना सेठ पर टूटा दुखों का पहाड़, खो दिया अजन्मा बच्चा, अभिनेत्री ने रो-रो कर सुनाया दुखड़ा

क्या है मामला?

इस साल अगस्त में ईडी ने इस मामले में दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरु जैसे शहरों में छापेमारी की थी। आरोप लगाया जा रहा है कि यह वेबसाइट लाइव क्रिकेट मैचों के साथ-साथ अन्य खेलों पर सट्टा लगाने जैसी कई अवैध गतिविधियों में शामिल रही है। इस वेबसाइट ने बिना किसी सब्सक्रिप्शन फीस के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के कई लाइव मैच प्रसारित किए। यह सब आम लोगों को अपनी वेबसाइट पर सट्टा लगाने के लिए लुभाने के लिए किया गया था।

खुद की बेइज्जती करवाकर कितना कमाते हैं समय रैना? हर महीने की सैलरी सून कर चक्रा जाएगा आम इंसान!