India News (इंडिया न्यूज), Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। नोएडा रेव पार्टी मामले में पहले से विवादों में घिरे एल्विश पर अब एक और एफआईआर दर्ज हो गई है। यह मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में दर्ज किया गया है, जहां उन पर आपराधिक धमकी देने (धारा 506) का आरोप लगा है।

गवाह को धमकाने का आरोप

यह केस पीपल फॉर एनिमल (PFA) के पदाधिकारी सौरभ गुप्ता की शिकायत पर दर्ज किया गया है। सौरभ का आरोप है कि 10 मई 2024 को एल्विश यादव अपने समर्थकों के साथ गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित उनके घर पहुंचे और उन्हें धमकाया। सौरभ के मुताबिक, उन्होंने इस मामले की शिकायत पहले नंदग्राम थाने में दर्ज करानी चाही थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में अर्जी दाखिल की, जिसके बाद अब एफआईआर दर्ज हुई है।

अर्चना पूरन सिंह का हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट, टूटी कलाई की हड्डी, चेहरे पर आईं गंभीर चोटें, शेयर किया Health Update

पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप

यह पहली बार नहीं है जब एल्विश यादव पर आरोप लगे हैं। नवंबर 2023 में सौरभ गुप्ता के भाई गौरव गुप्ता ने भी उन पर धमकी देने और रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा, सौरभ गुप्ता ने इस मामले में एल्विश के खिलाफ गवाही भी दी थी, जिसके बाद से उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही थीं।

जांच में जुटी पुलिस

गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। नंदग्राम थाने के एसएचओ धर्मपाल सिंह के अनुसार, एफआईआर दर्ज होने के बाद जल्द ही जांच आगे बढ़ाई जाएगी और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले के चलते एल्विश यादव की कानूनी परेशानियां और बढ़ गई हैं।

संगम स्नान के लिए महाकुंभ पहुंचा ये मुस्लिम फिल्म डायरेक्टर, हिंदू-मुसलमान को लेकर कर दिया बड़ा खुलासा