India News (इंडिया न्यूज), Elvish Yadav Troll Karanveer Mehra: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ है जिसको लेकर दुनियाभर के लोगों ने दुःख जताया है। हमले की वजह से भारत का खून बुरी तरह खौल रहा है। कोई आम इंसान हो या टीवी और बॉलीवुड का कोई सितारा सभी इस घटना पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ खुलकर बोलना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच ‘बिग बॉस 18’ के विनर और एक्टर करणवीर मेहरा ने हिंदू-मुस्लिम की एक कविता पढ़ी, जो आशुतोष राणा लिख चुके हैं। हालांकि, इस वीडियो के जरिये उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की है और हिंदू-मुस्लिम के बीच संबंधों की बात भी कर रहे हैं। लेकिन करणवीर की ये कविता एल्विश यादव को नहीं पसंद आई और उन्होंने करणवीर की ट्रोलिंग शुरू कर दी।
करणवीर मेहरा हो गए ट्रोल
उनके इस वीडियो एक बीच करणवीर मेहरा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव ने करणवीर की एक पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए टीवी एक्टर की को खरी-खोटी सुना डाली है। एल्विश यादव ने कहा, “वोट पाकिस्तान से मिले हैं क्या भाई?” इसी मुद्दे को लेकर दोनों सेलेब्स के फैन्स आपसे में बुरी तरह लड़ने लगे और अपने-अपने स्टार्स का सपोर्ट करने लगे। करणवीर मेहरा का समर्थन करने वाले एक व्यक्ति ने कहा, “नफरत फैलाना बंद करो, करणवीर मेहरा जो कह रहे हैं उसे समझो, यही मानवता और आतंकवाद में अंतर है, भारतीय होने के नाते मानवता तुम्हारा पहला धर्म होना चाहिए,इसलिए अपनी बकवास से ऊपर उठो, वैसे भी अब तीन महीने हो गए हैं।”
एलविश यादव का लोगों ने दिया साथ
करणवीर मेहरा के एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, “यहाँ एक सवाल है। करण के प्रति कौन अधिक जुनूनी है? केवीएम परिवार या यह संदिग्ध व्यक्ति? बोलो बोलो बताओ बताओ।” दूसरी ओर, एल्विश के प्रशंसकों ने कहा, “पुराना एल्विश वापस आ गया है… तुम पर गर्व है भाई, बहुत बढ़िया कहा।”
करणवीर मेहरा हो गए भावुक
भावुक होते हुए, करणवीर मेहरा ने बिना किसी कैप्शन के एक मिनट का वीडियो शेयर किया, लेकिन टूटे हुए दिल वाले इमोजी के साथ। उन्होंने कविता की शुरुआत करते हुए कहा, “हमने बांट ली ये धरती, चांद-तारों का क्या होगा? हमने नदियों को कुछ नाम दे दिए, बहती धाराओं का क्या होगा? कुछ हिंदू हैं, कुछ मुसलमान हैं, कुछ सिख हैं तो कुछ ईसाई हैं। हमने तो बस इंसान न होने की कसम खा ली है।”
कंगाल पाकिस्तान का PM Modi ने किया ऐसा हाल, एक झटके में हुआ इतने करोड़ का नुकसान