India News (इंडिया न्यूज), Emergency Movie: 17 जनवरी को अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं, यह फिल्म 1975-77 के उस संवेदनशील दौर पर आधारित है, जब भारत में आपातकाल लागू किया गया था। कंगना ने फिल्म में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है और इस फिल्म के लिए उन्होंने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को निमंत्रण भेजा है।

प्रियंका को कंगना ने दिया फिल्म देखने का निमत्रंण

कंगना ने बताया कि वह प्रियंका गांधी से संसद में मिली थीं और उनसे फिल्म इमरजेंसी देखने के लिए आग्रह किया है। कंगना ने बताया कि निमत्रंण मिलने पर प्रियंका गांधी ने विनम्रतापूर्वक इसे स्वीकार करते हुए कहा कि, “ठीक है, देखते हैं।” अब कंगना को इंतजार है कि प्रियंका इस फिल्म देखने जाएंगी या नहीं।

राजस्थान के शेखावाटी को यमुना जल का तोहफा, समझौते पर बनी सहमति, जल्द बनेगी ज्वाइंट टास्क फोर

कंगना ने इंदिरा गांधी को दिया सम्मान

कंगना ने इस अवसर पर इंदिरा गांधी के प्रति अपना सम्मान भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह एक संवेदनशील और गंभीर मामला है, क्योंकि किसी व्यक्ति या मुद्दे का चित्रण करना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। कंगना ने यह भी बताया कि इंदिरा गांधी की निजी जिंदगी, उनके विवादों और पति के साथ रिश्तों के अलावा भी बहुत कुछ था, जिस पर ध्यान देने की जरूरत थी। कंगना ने पूरी कोशिश की कि फिल्म में इंदिरा गांधी की गरिमा का पूरी तरह से सम्मान किया जाए।

17 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

कंगना ने यह भी कहा, “इंदिरा गांधी एक बेहद लोकप्रिय नेता थीं और उन्होंने तीन बार प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली थी। इमरजेंसी के दौरान जो कुछ हुआ, उसके अलावा भी कई अन्य कारण हैं जिनके लिए लोग उन्हें याद करते हैं।” यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होने वाली है, कंगना के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इतंजार कर रहे हैं।

दिल्ली के नरेला में झुग्गी तोड़े जाने पर केजरीवाल और CM आतिशी ने घेरा BJP को, ‘इसकी सजा भगवान…’