India News (इंडिया न्यूज), Emily Willis: अमेरिकन एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस एमिली विलिस (Emily Willis) आज ऐसी स्थिति में पहुंच चुकी हैं, जहां वो खुद से कुछ भी करने में असमर्थ हैं। 26 वर्षीय एमिली का पूरा असली नाम लिट्ज़ी लारा बानुएलोस है, उन्हें ड्रग्स की ऐसी गन्दी लत लगी जिसकी वजह से उन्हें लकवा मार गया है। एक समय पर वह फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमा रही थीं, लेकिन अब वह पूरी तरह से पैरालाइज्ड हो चुकी हैं और उनकी मां उनकी देखभाल कर रही हैं।

ड्रग्स की लत ने छीनी खुशियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमिली को लंबे समय से ड्रग्स की लत थी। कहा जाता है कि वह अक्सर शूटिंग के दौरान दर्द को सहने के लिए नशे का सहारा लिया करती थीं। लेकिन जब उनकी हालत बिगड़ने लगी, तो उन्हें 2024 में कैलिफोर्निया के एक रिहैब सेंटर में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ, जिसके बाद उनका पूरा शरीर लकवाग्रस्त (पैरालाइज्ड) हो गया। एमिली के परिवार ने आरोप लगाया है कि रिहैब सेंटर में उनका सही इलाज नहीं किया गया, जिससे उनकी स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई। इस मामले को लेकर उनके परिजनों ने रिहैब सेंटर के खिलाफ मुकदमा भी दायर किया है।

Sushant Singh Rajput केस में हुआ बड़ा खुलासा, इस नेता के बेटे से जुड़ा कनेक्शन, जल्द होगी गिरफ्तारी?

अब कैसी है एमिली की जिंदगी?

एमिली अब पूरी तरह से विकलांग हो चुकी हैं और उनकी मां उनकी देखभाल कर रही हैं। एक समय पर जिनके ग्लैमरस लुक्स और हिट फिल्मों की चर्चा होती थी, आज वह अपनी सबसे बुनियादी जरूरतों के लिए भी दूसरों पर निर्भर हैं। यह मामला बताता है कि ड्रग्स की लत इंसान की पूरी जिंदगी को बर्बाद कर सकती है। एमिली विलिस की कहानी उन लोगों के लिए एक सबक है, जो नशे करने के आदी हैं।

परदे पर गर्दा उड़ाने एक बार फिर दस्तक देगी ‘Sanam Teri Kasam’, एडवांस बुकिंग देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन