Esha Gupta Most Bold Pic

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली। बॉलीवु़ड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) को अपने फैंस से तारीफें पाने के सारे तरीके पता हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। अब उन्होंने एक बार फिर ऐसी तस्वीर शेयर की है कि वह सोशल मीडिया पर छा गई हैं। ईशा की इस ड्रेस से ज्यादा उनका पोज फैंस की नीदें उड़ा रहा है।

ईशा की अदाओं ने किया फैंस को बनाया दीवाना
दरअसल, ईशा गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर रेड कलर वाले क्रॉप टॉप और सफेद कलर के शॉर्ट्स में तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में वह खुले बालों के साथ कैमरे की ओर देखते हुए अपने शॉर्ट्स को पकड़े नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में ईशा काफी बोल्ड और खूबसूरत दिख रही हैं।

Esha Gupta Most Bold Pic *CREDIT : INSTAGRAM

फैंस कर रहे AC चलाने की मांग
तस्वीर को शेयर करते हुए ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने कैप्शन में लिखा है, ‘कोका कोला’। दरअसल उनकी रेड कलर की टी शर्ट पर भी यही लिखा हुआ है। अब इस टीशर्ट के कोड को लोग गर्मी का ऐलान मान रहे हैं।

इस तस्वीर के कमेंट बॉक्स में फैंस, ‘हाय गर्मी’, ‘कोई AC तो चला दो’ लिख रहे हैं। इसके साथ ही कुछ फायर और दिल के इमोजी बना रहे हैं। ईशा की खूबसूरत अदाएं इस तस्वीर को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही हैं। बता दें कि हाल ही में इसी ड्रेस में ईशा ने एक और तस्वीर शेयर की थी।

Esha Gupta HOT POSE *CREDIT : INSTAGRAM

‘आश्रम 3’ में आएंगी नजर
ईशा गुप्ता बॉबी देओल के साथ ‘आश्रम 3’ वेब सीरीज में नजर आएंगी। इसमें ईशा बॉबी देओल के प्रचारक का किरदार निभाएंगी। आपको बता दें, ‘आश्रम’ वेब सीरीज के दोनों पार्ट हिट रहे जिसके बाद तीसरे पार्ट का इंतजार दर्शक बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं।

Also Read: Prabhas और Samantha Ruth Prabhu से हुई लड़ाई पर Pooja Hegde ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं ये सभी खबरें

बीते दिनों उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड मैनुअल कैंपोस ग्वालर संग रोड ट्रिप की तस्वीरें शेयर करके सोशल मीडिया पर तहलका मचाया था। इन्हीं तस्वीरों से उन्होंने खुल्लम खुल्ला अपने इश्क का ऐलान भी किया था।