India News (इंडिया न्यूज़), Esha Gupta Banaras Photos: बॉलीवुड की उन अदाकारों के बारे में जिक्र किया जाए जो अपनी कमाल की खूबसूरती के लिए काफी जानी जाती हैं, तो उसमें ईशा गुप्ता (Esha Gupta) का नाम जरूर शामिल होगा। मौजूदा समय में ईशा गुप्ता बनारस में फुर्सत के पल बिता रही हैं। इस दौरान ईशा की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बनारस ट्रिप की एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें अपने देसी लुक से वह महफिल लूटती हुईं नजर आ रही हैं।

ईशा गुप्ता की लेटेस्ट तस्वीरें आईं सामने

आपको बता दें कि इन दिनों एक्ट्रेस ईशा गुप्ता पर आस्था का रंग चढ़ा हुआ है। जिसको लेकर वो बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस में भ्रमण करने निकली हैं। पिछले एक-दो दिन से ईशा भारत के इस प्रचलित शहर में अपनी छुट्टियों का आनंद उठा रहीं हैं, जिसकी वजह से एक्ट्रेस चर्चा का विषय बनी हुई हैं। इस बीच ईशा गुप्ता ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

इन तस्वीरों में ईशा बनारस की गलियों में घूमती हुई नजर आ रहीं हैं। इन लेटेस्ट फोटो में एक्ट्रेस लाल कलर की साड़ी पहने हुए दिखाई दे रहीं हैं, जिनमें उनका देसी लुक बेहद कमाल का लग रहा है। इसके अलावा उनकी कमाल की सादगी इन फोटो के जरिए साफ झलक लग रही है। अक्सर बिकिनी में हॉट तस्वीरें शेयर करने वालीं ईशा गुप्ता ने बोल्ड छवि को छोड़ते हुए परम सुदंरी बन फैंस के दिलों को जीत लिया है।

फोटो के साथ लिखा शानदार कैप्शन

ईशा गुप्ता की ये लेटेस्ट फोटो बेहतरीन हैं, उससे कहीं ज्यादा इनका कैप्शन है। ईशा ने इन फोटो के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे, मैं एक शाम चुरा लूं अगर बुरा न लगे।” एक्ट्रेस के इस शायराना अंदाज की हर कोई काफी तारीफ कर रहा है। साथ ही कई फैंस उन्हें आगे भी इसी तरह से कैप्शन लिखने की सलाह भी दे रहे हैं।

 

Read Also: