India News (इंडिया न्यूज़), Do Aur Do Pyaar Teaser Out: बॉलीवुड फिल्म स्टार विद्या बालन (Vidya Balan) और इलियाना डीक्रूज (Ileana Dcruz) स्टारर अपकमिंग मूवी ‘दो और दो प्यार’ (Do Aur Do Pyaar) का हाल ही में ऐलान किया गया था। अब मेकर्स ने इस फिल्म का एक धमाकेदार टीजर भी जारी कर दिया है, जो पूरी तरह से रोमांस और रोमांच से भरा हुआ है। बता दें कि इस फिल्म में विद्या बालन और इलियाना डीक्रूज के अलावा प्रतीक गांधी और सेंथिल रामामूर्ति भी अहम किरदार में नजर आएंगे। इस मूवी का निर्देशन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है, जो उनके करियर की पहली बतौर निर्देशक मूवी है। इस फिल्म में विद्या बालन और इलियाना डीक्रूज के किरदार एक रोमांचक सफर पर निकले हुए दिखाई दिए।
Ileana Dcruz, Vidya Balan
‘दो और दो प्यार’ टीजर पर लोगों ने दिए रिएक्शन
विद्या बालन लंबे वक्त के बाद मूवी लेकर सिनेमाघर पहुंच रही है। उनकी पिछली रिलीज मूवी नीयत थी, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी। अब एक्ट्रेस की इस अपकमिंग मूवी को लेकर उनके फैंस का उत्साह सांतवे आसमान पर है। लोगों को ये टीजर खासा पसंद आया है, जिसके बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्वीटर) पर अपनी राय रखी है।
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘दो और दो प्यार के पहले फ्रेम से ही विद्या बालन अपनी करिज्मैटिक प्रेजेंस से दर्शकों को बांधने में सफल रहीं। उन्हें देखकर हट जाना बेहद मुश्किल है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस साल की दो और दो प्यार एक बेहद बड़ी मूवी है, जिसमें शानदार कास्ट विद्या बालन, इलियाना डीक्रूज, प्रतीक गांधी और सेंथिल राममूर्ति जैसे दमदार सितारे हैं।’
इस दिन रिलीज होगी ‘दो और दो प्यार’
विद्या बालन और इलियाना डीक्रूज की ये मूवी जल्दी ही सिनेमाघर पहुंचने वाली है। इस मूवी को मेकर्स 19 अप्रैल 2024 की रिलीज करने वाले हैं। रिलीज के करीब 1 महीने पहले ही मेकर्स ने फिल्म का ऐलान किया है, जिसके बाद मेकर्स ने इस मूवी की पहली झलक दर्शकों को इस दमदार टीजर वीडियो से दिखा दी है। अब फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहें हैं।