India News (इंडिया न्यूज़),  Sara Ali Khan , दिल्ली:  बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक एक्ट्रेस सारा अली खान किसी पहचान कि मोहताज नहीं हैं। सारा अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, साथ ही सारा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और आए दिन फोटोज, वीडियो पोस्ट करती रहती है। जिसे सारा के फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। इस समय सोशल मीडिया पर सारा की कुछ फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसे इंटरनेट यूजर्स लाईक करने के साथ-साथ तरह-तरह के कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बता दें, सारा के एक फैंस ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा की- “आप इस लुक में शानदार लग रही हैं” तो वही एक दूसरे फैंस ने कमेंट कर लिखा- “आप बहुत ही प्रिटी लग रही हैं”। वही एक अन्य शख्स ने कमेंट कर लिखा- “सारा ने सारी अटेंशन ले ली”।सारा इंस्टाग्राम वायरल तस्वीरों में लाइट पिंक कलर के आउटफिट में अलग-अलग पोज में नजर आ रही है। और कैप्शन में फ्लावर्स के साइन शेयर किए हैं। और अपने लुक को मैचिंग जूती और मेकअप को मिनिमल रख कम्प्लीट किया है।

यह भी पढ़ें:  मौनी ने वीकेंड हैंगआउट पर पति को छोड़, फ्रेंड को किया किस