India News (इंडिया न्यूज़), Hrithik Roshan Fighter First Look Out: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) को लेकर सुर्खियां बटोर रहें हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी नजर आएंगें। ‘फाइटर’ की घोषणा के बाद फैंस इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। ये फिल्म अगले साल यानी 2024 में 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब इसी बीच ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘फाइटर’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। इसके साथ ही ऋथिक रोशन ने फिल्म ‘फाइटर’ में अपने किरदार का नाम रिवील किया है।
ऋतिक रोशन ने ‘फाइटर’ से फर्स्ट लुक किया शेयर
आपको बता दें कि एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर ‘फाइटर’ से जुड़ा अपडेट शेयर किया है। दरअसल, इस फिल्म से ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक सामने आया है। इस पोस्टर में वो पायलट के लुक में नजर आ रहें हैं। ऋतिक रोशन ने इस पोस्ट में बताया कि ‘फाइटर’ में स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के रोल में नजर आएंगे। फिल्म ‘फाइटर’ जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिलने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी देशभक्ति के आसपास रहेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ का टीजर जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
‘फाइटर’ भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने वाली ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म होगी। इससे पहले आसमान में फिल्माए जाने वाले सीन के लिए वीएफएक्स का सहारा लिया जाता रहा है। फिल्म ‘फाइटर’ में ये सीन रियल होंगे। हॉलीवुड की कई फिल्मों में एरियल एक्शन दिखाए गए हैं। इस फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय भी नजर आएंगे।
Read Also:
- Raj Kundra: राज कुंद्रा मामले में आया वकील का बड़ा बयान, लगाया यह आरोप (indianews.in)
- Animal: इस भारतीय क्रिकेटर को नहीं पसंद आई ‘एनिमल’, फिल्म की खामियां निकाल किया पोस्ट (indianews.in)
- Animal: पिता धर्मेंद्र को ‘एनिमल’ में Bobby Deol का विलेन रोल आया पसंद, तारीफ में लिखी ये बात (indianews.in)