India News (इंडिया न्यूज), Kedarnath Film: सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड की पॉपुलर हीरोइनों हैं। साल 2018 में फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। आज इस मूवी को रिलीज हुए 6 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह बाबा केदारनाथ के दर्शन करती नजर आईं।

सारा अली खान ने ‘केदारनाथ’ की रिलीज के 6 साल पूरे होने के खास मौके पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें देखा जा सकता है कि सारा केदारनाथ में पूजा करती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह हर-हर महादेव कहती भी नजर आ रही हैं। उन्होंने फैन्स को केदारनाथ की खूबसूरत वादियों की झलक भी दिखाई है।

‘केदारनाथ’ की रिलीज को पूरे हुए 6 साल

सारा अली खान ने एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, ‘केदारनाथ की रिलीज को 6 साल हो गए हैं। कभी-कभी ऐसा लगता है कि जैसे कल की ही बात हो और कभी ऐसा लगता है कि जैसे पूरी जिंदगी बीत गई हो। जय भोलेनाथ, मुझे बनाने के लिए शुक्रिया और मुझे जिंदगी भर की यादें देने के लिए शुक्रिया भोलेनाथ।’

राजस्थानी खाने का लिया लुत्फ

सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ एक के बाद एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं। ‘केदारनाथ’ एक्ट्रेस को घूमने का काफी शौक है। हाल ही में वह राजस्थान पहुंचीं। उन्होंने जोधपुर से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं। इनमें वह लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाती नजर आईं।

Saira Banu को निमोनिया होने के बाद बढ़ी परेशानी, पिंडली में बनी ये नई बीमारी

आयुष्मान के साथ नजर आएंगी सारा

वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो ‘चकाचक गर्ल’ के नाम से मशहूर सारा अली अपनी अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। वह आकाश कौशिक द्वारा निर्देशित एक जासूसी-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में सारा के साथ ‘ड्रीम गर्ल’ अभिनेता आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के मनाली में भी हुई है।

मौत को छूकर लौटे सुनील पाल, न देते 8 लाख की फिरौती तो जिंदा न होता कॉमेडियन