India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush , दिल्ली: इस साल रामायण पर बेस्ड मोस्ट अवेटेड बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज हो गई है। इस फिल्म के प्रमोशन में कृति सेनन और प्रभास दोनों ही जी जान से लगे हुए थे। वही दूसरी तरफ फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे। ऐसे में 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर कंट्रोवर्सी शुरु हो गया। जिसे नतीजा ये हुआ की फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में तो अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन चौथे दिन से कमाई लगातार घट रही है।
क्या फिल्म मेकर्स को इसे होगा फायदा…
जिसके बाद देशभर में लगातार हो रहे विरोध को देखते हुए टी- सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए यह अनाउंस कियी है कि आने वाले 26 जून से दर्शक ‘आदिपुरुष’ को 3D टिकट में सिर्फ 120 रुपए में ही मजा ले पाएंगे। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि दूसरी बार टिकट के प्राइज कम होने के बाद क्या थिएटर में लोगो की भीड़ जुट पाएगी।
डायलॉग्स को विवादों के चलते किया चेज
वहीं फिल्म के लिए हो रहे विवाद के चलते मेकर्स ने फिल्म में से 4 विवादित डायलॉग्स को हटा कर नए डायलॉग्स लगा दिए है और डायलॉग्स में बदलाव कुछ इस तरह है।
1. ‘तू अंदर कैसे घुसा, तू जानता भी है कौन हूं मैं’…इस संवाद को अब बदलकर ‘तुम अंदर कैसे घुसे, तुम जानते भी हो कौन हूं मैं’ कर दिया गया है.
2.‘कपड़ा तेरे बाप का…तो जलेगी भी तेरे बाप की’ …इस संवाद को बदलकर अब ‘कपड़ा तेरी लंका का …तो जलेगी भी तेरी लंका’ कर दिया गया.
3. ‘जो हमारी बहनों…उनकी लंका लगा देंगे’ को भी बदला गया है. अब फिल्म में ये संवाद होगा ‘जो हमारी बहनों…उनकी लंका में आग लगा देंगे’.
4. ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया’ को बदलकर ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को समाप्त कर दिया’ में तब्दील किया गया है.
यह भी पढ़ें: PM Modi का व्हाइट हाउस में ‘छैया छैया’ के गाने से हुआ स्वागत, शाहरुख ने किया रिएक्ट