India News (इंडिया न्यूज), FIR Against Vijay Deverakonda: बहुत जल्द अभिनेता विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ रिलीज होने वाली है लेकिन उससे पहल ही अभिनेता पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिससे विवाद बढ़ गया है। हाल ही में अभिनेता के खिलाफ आदिवासी समुदाय के लोगों के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए पुलिस में FIR दर्ज कराई गई है। तेलंगाना टुडे की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, हैदराबाद के एक वकील लाल चौहान ने सूर्या अभिनीत ‘रेट्रो’ के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान विजय द्वारा की गई टिप्पणियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, लाल चौहान ने गुरुवार को एसआर नगर पुलिस स्टेशन में विजय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि अभिनेता ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में अपने भाषण में कहा कि ये हमले सैकड़ों साल पहले आदिवासी समुदायों के बीच हुए संघर्षों के समान हैं।

अभिनेता के खिलाफ FIR दर्ज

आदिवासी संगठनों ने भी उनकी टिप्पणियों पर आपत्ति जताई है और उनकी निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि विजय के बयानों ने उनका अपमान किया है और तत्काल माफी की मांग की है। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि कानूनी राय के बाद शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

निकलती जा रही करीना की नन्द की उम्र, शर्मीला टगौर को नहीं मिल रहा ‘दामाद’, 49 की होकर भी क्यों कुंवारी हैं सबा खान?

किस बयान पर फंसे अभिनेता?

विजय ने ‘रेट्रो’ कार्यक्रम में एक भावुक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘कश्मीर में जो कुछ हो रहा है, उसका समाधान उन्हें (आतंकवादियों को) शिक्षित करना और यह सुनिश्चित करना है कि उनका ब्रेनवॉश न किया जाए। उन्हें क्या हासिल होगा? कश्मीर भारत का है और कश्मीरी हमारे हैं।’

टिप्पणी करना पड़ गया भारी

उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवादियों पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि पाकिस्तानी खुद अपनी सरकार से तंग आ चुके हैं और अगर ऐसा ही चलता रहा तो वे खुद उन पर हमला कर देंगे। दरअसल, जैसे 500 साल पहले आदिवासी लड़ते थे, वैसे ही ये लोग बिना बुद्धि और सामान्य ज्ञान के काम कर रहे हैं।’

हे भगवान! चटकारे ले-लेकर जिसका कर रहे थे अब तक सेवन, हाथी की पॉटी से बनाई जाती है वो सबकी फेवरेट चीज, नाम सुनकर कर देंगे उल्टी