India News (इंडिया न्यूज़), Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) पिछले कई दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कपल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल 2007 को बड़े ही धूमधाम से हुई थी। 17 साल पहले जब अभिषेक बच्चन अपनी दुल्हनिया को लेने पगड़ी पहनकर बारात लेकर पहुंचे थे तो पूरा बच्चन परिवार खुशी से नाचता हुआ नजर आया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किसी ने इस खुशी में खलल डालने की कोशिश की थी?
प्रतीक्षा के सामने मॉडल ने किया था जमकर हंगामा
आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी से एक रात पहले बच्चन परिवार के घर के बाहर खूब हंगामा हुआ था। कपल की शादी से ठीक एक दिन पहले यानी 19 अप्रैल को अमिताभ बच्चन के घर प्रतीक्षा के सामने एक मॉडल ने खूब हंगामा किया। रिपोर्ट के मुताबिक, लड़की ने दावा किया कि अभिषेक ने उससे शादी कर ली है और वह उनकी पत्नी है। शादी से एक दिन पहले ऐसी बातें सुनकर हर कोई हैरान रह गया।
अभिषेक के लिए काट ली थी अपनी हाथ की कलाई
जिस लड़की ने यह हंगामा किया उसका नाम जाह्नवी था, जो खुद को अभिषेक बच्चन की पत्नी बता रही थी। इसके अलावा लड़की ने अभिषेक के लिए अपनी कलाई भी काट ली, जिसके चलते उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जाह्नवी को पुलिस ने आत्महत्या करने के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया।
खुद को अभिषेक की बताने लगी थी पत्नी
वहीं, जाह्नवी ने अभिषेक के साथ उनकी फिल्म ‘दस’ में काम किया था। उन्होंने कहा कि अभिषेक ने कुछ दोस्तों के सामने उनसे शादी की थी। जब उनसे सबूत मांगा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि प्यार को किसी सबूत की जरूरत नहीं होती। उस वक्त जाह्नवी के इस हंगामे की खूब चर्चा हुई थी। हालांकि, किसी तरह मामला शांत हुआ। और अगले दिन ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की धूमधाम से शादी हो गई।