इंडिया न्यूज़: (Court Issued Warrant Against Ameesha Patel) बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Amisha Patel) इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। बता दें कि अमीषा काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर थीं लेकिन अब वो अपना कमबैक कर चुकीं हैं। इन दिनों वो फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) की शूटिंग कर रही हैं। लेकिन इसी बीच अमीषा पटेल का एक पुराना विवाद सुर्खियों में आ गया है। बताया जा रहा है कि अमीषा के खिलाफ ढाई करोड़ की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज है और इस केस में अब अमीषा पटेल और ज्यादा फंस चुकी हैं। रांची की एक कोर्ट ने एक्ट्रेस के खिलाफ वारंट जारी किया है। साथ ही उन्हें कोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया गया है।
अमीषा पटेल के खिलाफ वारंट जारी
आपको बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि अमीषा पटेल के खिलाफ ढाई करोड़ रुपये के चेक बाउंस और धोखाधड़ी के मामले पर रांची के सीविल कोर्ट में सुनवाई हुई। लेकिन इस दौरान अमीषा और उनके वकील तारीख पर नहीं पहुंचे। इसी वजह से कोर्ट ने अमीषा पर नाराज़गी जाहिर करते हुए एक वारंट जारी किया है। एक्ट्रेस को अगली सुनवाई पर पेश होने की बात कही है। बताया गया कि इस मामले की अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होनी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ये मामला साल 2012 का है। रांची के एक बिसनेसमैन अजय कुमार ने फिल्म देसी मैजिक बनाने की चाह में अमीषा के अकाउंट में ढाई करोड़ रुपये डाले थे। इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय के अंदर ही शुरू होने वाली थी। लेकिन इस फिल्म का काम आज तक शुरु ही नहीं हुआ। जब अजय कुमार ने अपने पैसे अमीषा पटेल और उनके पार्टनर से वापिस मांगे तो उन्हें दिलासा दिया गया। इस दौरान उन्हें ये भी कहा गया कि अगर फिल्म बन गई तो उनके पैसे और ब्याज दोनों वापिस मिल जाएंगे। हालांकि, बात ज्यादा बढ़ने पर अमीषा पटेल की तरफ से अजय कुमार को 2 करोड़ का चैक दिया गया, जो बाउंस हो गया। इसी वजह से हार खाकर अजय कुमार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।