India News (इंडिया न्यूज़), Gadar 2 Collection Day 16: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर 2 ने इतिहास रच दिया है। ऐसे कैलाश लगाए जा रहे थे कि शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ के आने पर ‘ग़दर 2’ की कमाई कुछ काम हो सकती है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ भी ‘ग़दर 2’ की रफ्तार को नहीं रोक सकी।
16वें दिन फिल्म ने 16 करोड़ की कमाई की
दरअसल सनी पाजी को पूरी दुनिया में ही पसंद किया जा रहा है। एक्टर की आजकल हर जगह चर्चा हो रही है। पूरी दुनिया में तारा और सकीना की कहानी करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। अभी कुछ दिन पहले ही फिल्म की 16 दिन की कमाई सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने शनिवार के दिन भी 16 करोड़ की कमाई की है। पिछले 5 दिनों में गदर 2 की कमाई में कमी देखी जा रही थी लेकिन आज फिर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 16 करोड रुपए कमाए हैं।
अब तक फिल्म की कमाई 440 करोड़
अब तक फिल्म ने कुल 440 करोड रुपए कमा लिए हैं। वहीं अब यह क्लास लगाई जा रहे हैं कि रविवार के दिन यह 450 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म के जो कलेक्शन है वो आज 575 करोड़ रूपये के आंकड़े को पार करते हुए नजर आ रहे हैं।
ग़दर 2 ने 16वें दिन रचा इतिहास
ग़दर 2 फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था। शनिवार को इस फिल्म में इतिहास रच दिया है। दरअसल शनिवार के दिन सनी देओल की फिल्म तीसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने पहले ही पूरी दुनिया में 500 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़ें– Dreamgirl 2 Collection: दूसरे दिन Dreamgirl 2 ने कि ताबड़तोड़ कमाई, सामने आए फिल्म के रुझान