India News (इंडिया न्यूज़), Anil Sharma on Gadar 3: डायरेक्टर अनिल शर्मा साल 2001 में सनी देओल के साथ लेकर आए थे ‘गदर’, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। उसके 22 सालों बाद, उसी स्टारकास्ट के साथ फिर आई ‘गदर 2’, जो सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। महज 5 दिनों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 223 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।
To Be Continued…
2 दिन पहले ‘गदर 2’ की सक्सेस पार्टी रखी गई थी, जहां निर्देशक ने फिल्म की अगली किस्त यानि की ‘गदर 3’ को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी। दरअसल बात ये है की फिल्म गदर 2 के एंड क्रेडिट में To be continued.. लिखकर आता है, जिसके बाद से ही फैंस अपनी कड़ी का कयास लगा रहे हैं।
गदर 3′ को लेकर बोले डायरेक्टर अनिल शर्मा
‘गदर 3’ को लेकर बोले डायरेक्टर अनिल शर्मा जब इस बारे में अनिल शर्मा से पूछा गया, तो डायरेक्टर ने कहा की आपको इसके लिए इंतजार करना होगा। इंतजार का फल मीठा होता है। बिल्कुल इस (गदर 2) की तरह। मेरे और शक्तिमान जी (गदर 2 के लेखक) के मन में कुछ विचार आए हैं। तो बस इंतज़ार करो सब कुछ होगा।
ये भी पढ़ें- Gadar 2: गदर 2 देखते-देखते आपस में लड़े दर्शक, वीडिओ हुआ वायरल