Gaslight Twitter Review: सारा अली खान, विक्रांत मैसी और चित्रांगदा सिंह की फिल्म ‘गैसलाइट’ 31 मार्च 2023 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीमम हो गई है। यह फिल्म रिलीज के साथ ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। दूसरी तरफ सारा ने अपनी शानदार एक्टिंग के साथ हर किसी का दिल जीत लिया है। फिल्म को देखने के बाद फैंस ट्विटर पर अपनी भावनाएं जताते हु नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आई और कितनी नही-
‘गैसलाइट’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है खासकर लोगों को सारा की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है। एक यूजर ने एक्ट्रेस की तारीफ में लिखा है, ‘सारा की अब तक सबसे अच्छी परफॉर्मेंस।’ दूसरे ने लिखा है, ‘सारा अली खान की एक्टिंग ने ये साबित कर दिया है कि वह आने वाले दिनों की सुपरस्टार है।
चित्रांगदा और विक्रांत मैसी भी लीड रोल में
गैसलाइट शुरू से अंत तक एक बेहतरीन थ्रिलर है डरावने सींस और आश्चर्यजनक ट्विस्ट के मिश्रण के साथ शानदार स्क्रिप्ट। कसी हुई पटकथा, कमाल का प्रदर्शन सारा अली खान, चित्रांगदा और विक्रांत मैसी। दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा- सारा अली खान, विक्रांत मैसी और चित्रांगदा ने अच्छा काम किया है। फिल्म नए जमाने के थ्रिलर पर एक अच्छा प्रयास है आज मैंने सारा अली के लिए 50001 रुपए के इनाम वाली फिल्म देखी। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया। मैं उनके लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
ये भी पढ़ें- Urfi Javed New Pictures: उर्फी ने कहा “करीना को मेरा कॉन्फिडेंस पसंद है, मेरी जिंदगी का मकसद पूरा हो गया”