India News (इंडिया न्यूज़), Gauahar Khan Discharged From Hospital, दिल्ली: गौहर खान हाल ही में माँ बनी हैं। बता दें कि गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) को बेटा हुआ है। ऐसे में कपल अपने बेबी बॉय को अब घर ले जाते हुए दिखाई दिए हैं। गौहर खान डिलीवरी के बाद अब हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस अपने पति और न्यू बॉर्न बेबी के साथ घर के लिए निकलती दिखीं।

न्यू बॉर्न बेबी को घर ले जाती दिखीं गौहर खान

आपको बता दें कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें गौहर हॉस्पिटल से बाहर निकलती दिख रही हैं। गौहर के साथ उनके पति जैद दरबार भी दिखाई दे रहें हैं। अपने बेबी को बाहों में पकड़े गौहर पहले पति के साथ खड़े होकर पोज देती हैं। उसके बाद पैप्ज को थैंक्यू कहते हुए अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ती हैं।

जैद अपनी पत्नी को अस्पताल से घर ले जाने आए थे, जिसके बाद अब वो घर पहुंच कर परिवार संग सेलिब्रेट करेंगे। बता दें, गौहर खान ने 10 मई को बेटे को जन्म दिया है। इस खबर को उन्होंने खुद अपने फैंस के साथ शेयर किया था। इस खुशखबरी का ऐलान गौहर खान ने सोशल मीडिया पर प्यारी सी तस्वीर के साथ किया था।