India News (इंडिया न्यूज), Yami Gautam Birthday Special: यामी गौतम इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उन्होंने फिल्में छोड़कर खेती करने के बारे में सोचा था। एक टॉक शो के दौरान यामी ने मुंबई में अपने सफर के बारे में बात की। उन्होंने बताया- यह शहर आपको परखता है और तोड़ता है। मेरी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था जब हिमाचल प्रदेश में मेरी जमीन थी और मैं सोचने लगी थी कि अगर ये फिल्म नहीं चली तो मुझे खेती करनी चाहिए। यामी ने बताया कि ये 2018-2019 की बात है जब विक्की डोनर की सफलता के बाद वो अपने करियर के सबसे निचले पायदान पर थीं।
फिल्म नहीं चली तो कर लुंगी वापसी
यामी ने बताया- मैंने अपनी मां से कहा कि अगर मेरी ये फिल्म नहीं चली तो मैं वापस आ जाऊंगी। मैं एक्टिंग और रोल्स से बहुत खुश हूं लेकिन ये प्रोसेस जो आपको टेस्ट करता है, ये लोग, ये प्रोसेस आपको लोगों को ये क्यों बताना पड़ता है कि आप एक अच्छी एक्टर हैं? मुझे लंबे समय तक नेटवर्क और सोशलाइज करने के लिए कहा गया। ये बुरा नहीं है लेकिन मेरे जैसे कई लोग हैं जो सहज नहीं हैं। मुझे काम पाने के लिए पार्टियों में जाने और बात करने की क्या जरूरत है? अगर आपको ये पसंद है तो आप करें। मैं आपको जज नहीं कर रही हूं।
इन फिल्मों में आईं थीं नजर यामी गौतम
यामी के वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने विक्की डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने टोटल सियापा, एक्शन जैक्सन, सनम रे, जुनूनियत, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, बाला, गिन्नी वेड्स सनी, भूत पुलिस, दसवीं, ए थर्सडे, लॉस्ट, चोर निकल के भागा, ओएमजी 2, आर्टिकल 370 जैसी फिल्में की हैं। इसके अलावा उन्होंने पंजाबी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ फि
‘आज हम एक ऐसे मुकाम पर खड़े हैं जहां…’, 18 सालों बाद अलग हुए रजनीकांत की बेटी और दामाद, पोस्ट शेयर कर फैंस को किया हैरानल्मों में काम किया है।