India News(इंडिया न्यूज),  Govinda Sunita Divorce Rumors: एक्टर गोविंदा ने 1987 में सुनीता आहूजा से शादी की थी। उनकी लव लाइफ काफी फिल्मी है। दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। उनकी बॉन्डिंग चर्चा में रहती है। हालांकि, अब खबरें हैं कि दोनों की शादी ठीक नहीं चल रही है। दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। खबरें हैं कि गोविंदा का 30 साल छोटी मराठी एक्ट्रेस से अफेयर चल रहा है।

गोविंदा ने तलाक पर दिया बड़ा रिएक्शन

इन सभी खबरों के बीच अब गोविंदा के परिवार की तरफ से रिएक्शन आया है। ETimes ने गोविंदा के परिवार के एक करीबी सूत्र के हवाले से लिखा- सुनीता ने कुछ महीने पहले अलग होने का नोटिस भेजा था, लेकिन उसके बाद से कोई हलचल नहीं हुई। जब गोविंदा से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा- ‘अभी सिर्फ बिजनेस को लेकर बातचीत चल रही है…मैं अपनी फिल्म शुरू करने की तैयारी में हूं।’ सुनीता ने अभी तक इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

महाशिवरात्रि पर CM Yogi आदित्यनाथ का रुद्राभिषेक, गोरखनाथ मंदिर में धार्मिक महत्व और विधि से की पूजा

क्या बोले गोविंदा के मैनेजर?

इसके अलावा गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा, ‘परिवार के कुछ लोगों ने कुछ बयान दिए थे जिसकी वजह से गोविंदा और सुनीता के बीच अनबन हुई है। इससे ज्यादा कुछ नहीं है। गोविंदा एक फिल्म शुरू करने की तैयारी में हैं जिसके लिए कलाकार हमारे ऑफिस आ रहे हैं। हम इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।’ आपको बता दें कि गोविंदा और सुनीता की निजी जिंदगी को लेकर रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हुई थी। इस पोस्ट में लिखा था कि गोविंदा और सुनीता तलाक ले रहे हैं। गोविंदा का 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है।

दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में हुआ जबरदस्त बदलाव, तहस-नहस हो गया Elon Musk का सिंहासन, एक ही दिन में हो गया करोड़ों का नुकसान