India News(इंडिया न्यूज), Govinda Sunita Divorce Rumors: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर कुछ रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि उनका तलाक हो सकता है। दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब इन अफवाहों पर परिवार के कई सदस्यों की प्रतिक्रिया सामने आ गई है। गोविंदा के भांजे कृष्णा-अभिषेक और उनकी भांजी आरती सिंह ने इस राज से पर्दा उठाया हैं।
कृष्णा अभिषेक का आया बयान
गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाह सबसे पहले एक वायरल रेडिट पोस्ट के जरिए फैली थी, हालांकि बाद में उस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया था। इस बारे में बात करते हुए कृष्णा अभिषेक ने कहा, “ऐसा संभव नहीं है। उनका तलाक नहीं होगा।” उनके इस बयान से साफ है कि वह इस खबर को झूठा मानते हैं और इसे अफवाह मानते हैं।
गोविंदा के मैनेजर का भी आया बयान
इस बारे में गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने भी अपना बयान दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि, “परिवार के कुछ लोगों द्वारा दिए गए बयानों की वजह से दोनों के बीच कुछ दिक्कतें आई हैं, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं है। गोविंदा जल्द ही एक फिल्म शुरू करने जा रहे हैं और इसके लिए सितारे हमारे ऑफिस आ रहे हैं। हम इस पूरे मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।” इसके साथ ही गोविंदा ने यह भी साफ किया कि वह अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारियों में व्यस्त हैं।
आरती सिंह ने खबरों को बताया फर्जी
आरती सिंह ने वेबसाइट ‘न्यूज 18’ से खास बातचीत में डाइवोर्स वाली अफवाहों को पूरी तरह गलत बताया है। आरती सिंह ने कहा कि, ‘सच कहूं तो मैं अभी मुंबई में नहीं हूं। मैं अभी किसी के संपर्क में नहीं हूं। लेकिन मैं यह कह सकती हूं कि यह सब फर्जी है। ये पूरी तरह से फर्जी खबरें हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह सब सिर्फ गपशप है। उन दोनों के बीच बहुत मजबूत रिश्ता है।’ आरती ने आगे बताया कि, ‘दोनों ने साथ मिलकर बहुत मजबूत रिश्ता बनाया है। अब इतने सालों बाद उनका तलाक कैसे हो सकता है। मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कैसे शुरू हुईं। लेकिन ये पूरी तरह से फर्जी हैं। लोगों को ऐसी फर्जी बातें बनाने से बचना चाहिए। किसी की निजी जिंदगी में इस तरह दखल देना ठीक नहीं है। लोगों ने मेरे तलाक की खबर भी फैला दी। तो मैं आपको साफ बता दूं कि ये सब बेबुनियाद गॉसिप हैं। बेवजह तनाव न दें।’
गोविंदा-सुनीता का नहीं आया कोई बयान
गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की इन सभी खबरों ने उनके फैंस को चौंका दिया है। हालांकि, अभी तक गोविंदा और सुनीता का रिएक्शन सामने नहीं आया है। न ही उनकी बेटी टीना आहूजा ने इस पर कुछ कहा है।
IIT छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, पहले काटी नस फिर बिल्डिंग से लगाई छलांग; कॉलेज प्रशासन मची अफरा-तफरी