India News (इंडिया न्यूज),  Govinda Wife Sunita Ahuja: गोविंदा अपने समय के सुपरस्टार रहे हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में ‘हसीना मान जाएगी’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘शोला और शबनम’, ‘आंखें’, ‘राजा बाबू’, ‘कुली नंबर वन’, ‘दीवाना मस्ताना’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। गोविंदा ने अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग, कमाल के डांस और हैरतअंगेज एक्शन से लोगों के दिलों पर राज किया। हालांकि गोविंदा लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। लेकिन इसके बावजूद वह आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं।

गोविंदा के भतीजे ने खोली सारी सच्चाई

हाल ही में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में थे। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि 61 साल के गोविंदा 30 साल की मराठी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। इस अफेयर को सुनीता आहूजा के साथ उनकी शादीशुदा जिंदगी में दरार की वजह बताया गया था। जिसके बाद सुनीता ने गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा था। हालांकि, हाल ही में उनके भतीजे विनय आनंद ने गोविंदा के अफेयर की खबरों में कितनी सच्चाई है, इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने चाचा के अफेयर की सच्चाई को लेकर चौंकाने वाला खुलासा भी किया है।

‘जिस आदमी को बोलना नहीं आता…’, मोहम्मद रिजवान की अंग्रेजी पर भड़का पाकिस्तान का यह दिग्गज, जमकरा लगाई लताड़

क्या है अफेयर की खबरें?

एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा के भतीजे विनय ने कहा कि ‘गोविंदा के अफेयर की खबरें सच नहीं हैं, ये महज अफवाह है।’ विनय ने आगे कहा कि ‘अगर चाचा कोई नई चाची लेकर आएंगे तो वो मुझे बताएंगे। ऐसी कोई बात नहीं है। सुपरस्टार्स के साथ ऐसी अफवाहें चलती रहती हैं।’

चाची का करता हूं सम्मान- विनय

अपनी चाची के बारे में बात करते हुए विनय ने कहा कि ‘कभी-कभी गलतफहमी हो जाती है। कौन जानता है कि चाची के दिमाग में क्या आ गया है। लेकिन मैं उन्हें गलत भी नहीं कह सकता। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। चाचा मेरे पिता समान हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनके बीच सब कुछ ठीक रहे।’ अब विनय के इस बयान के साथ ही गोविंदा-सुनीता के तलाक की बातों पर विराम लग गया है। फिलहाल दोनों के बीच रिश्ते अभी भी ठीक हैं।

‘थाला’ के आगे सरेंडर हो जाते हैं ‘किंग कोहली’, नाम है ये बेहद शर्मानक रिकॉर्ड, देखकर फैंस को लगेगा तगड़ा झटका