India News (इंडिया न्यूज), Guess This Top Actress: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा अपनी शानदार अभिनय क्षमता और ग्लैमरस लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों से लेकर फैशन वर्ल्ड तक, उनका हर अंदाज चर्चा में रहता है। प्रियंका न सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा हैं, बल्कि वे अपनी महंगी ज्वेलरी, आउटफिट्स और आलीशान जिंदगी के लिए भी जानी जाती हैं। उनके पास ऐसे महंगे गहने और कपड़े हैं, जिनकी कीमत सुनकर कोई भी हैरान रह जाए।

21 करोड़ के ईयररिंग्स और 2 करोड़ की अंगूठी

प्रियंका चोपड़ा जब भी किसी बड़े इवेंट में नजर आती हैं, तो उनका लुक सुर्खियां बटोरता है। साल 2016 के ऑस्कर अवॉर्ड्स में उन्होंने 50 कैरेट के डायमंड ईयररिंग्स पहने थे, जिनकी कीमत करीब 21.75 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा, उन्होंने मेट गाला के दौरान एक ऐसा गाउन पहना था, जिसकी कीमत 45 लाख रुपये बताई गई थी। अगर उनकी सगाई की बात करें, तो साल 2018 में जब उन्होंने अमेरिकी सिंगर निक जोनस से सगाई की थी, तो उनकी डायमंड एंगेजमेंट रिंग की कीमत 2.1 करोड़ रुपये थी। ये सभी चीजें उनकी शाही लाइफस्टाइल की झलक देती हैं।

‘निकलती नहीं वो आइटम…’, गोविंदा की पत्नी ने 30 दिन पहले ही बता दिया था शादी का सच! पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तरफ किया था इशारा?

72 करोड़ के गाउन से लेकर लग्जरी फैशन तक

प्रियंका का फैशन सेंस हमेशा लोगों का ध्यान खींचता है। उन्होंने एक बार ‘राल्फ एंड रूसो’ का गाउन पहना था, जिसकी कीमत 72 करोड़ रुपये थी। यह एक ऐसा आउटफिट था, जिसकी कीमत में कई लग्जरी घर खरीदे जा सकते हैं। उनके पास दुनिया के बेहतरीन डिज़ाइनर्स के कपड़े होते हैं, जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में होती है।

160 करोड़ का लॉस एंजेलिस में आलीशान घर

प्रियंका न सिर्फ महंगे कपड़े और गहने पहनती हैं, बल्कि उनके पास एक बेहद शानदार घर भी है। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में उनका एक शानदार बंगला है, जिसकी कीमत 160 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस घर में सभी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं और इसकी झलक प्रियंका कई बार सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं।

करीब 650 करोड़ रुपये की नेटवर्थ

प्रियंका चोपड़ा की कुल संपत्ति की बात करें तो वे करीब 650 करोड़ रुपये की मालकिन हैं। उन्होंने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी मेहनत से ये मुकाम हासिल किया है। फिल्मों के अलावा, वे कई ब्रांड्स का प्रमोशन करती हैं और बिजनेस वर्ल्ड में भी उनकी अच्छी पकड़ है।

ग्लोबल स्टार की चमकदार सफलता

प्रियंका ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की और ‘ब्लफमास्टर’, ‘डॉन’, ‘फैशन’, ‘कमीने’, ‘7 खून माफ’, ‘बर्फी’ और ‘मैरी कॉम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई और आज वे एक इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं। उनकी शानदार जर्नी और शाही लाइफस्टाइल देखकर ये साफ है कि वे सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक आइकन भी हैं। चाहे वे किसी फिल्म का प्रमोशन कर रही हों या रेड कार्पेट पर नजर आ रही हों, उनका हर अंदाज लोगों को दीवाना बना देता है।

Trending News: चलती ट्रेन में थप्पड़ मारने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार, फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए की थी हरकत, अब भुगत रहे ऐसी सजा