India News (इंडिया न्यूज), Gul Panag Takes Dig At Pakistan IMF Loan: भारत ने ये साफ किया है कि वह कोई भी जंग करने का इच्छुक नहीं है, लेकिन पाकिस्तान की गतिविधियां किसी बड़े सैन्य संघर्ष की ओर इशारा कर रही हैं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को भारत-पाक सीमा की ओर भेज रही है, जिससे हालात और गंभीर होते जा रहे हैं। उन्होंने यह जानकारी भारतीय सेना की दो महिला अधिकारी, सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के साथ साझा की। उधर, पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों को लेकर भी चिंता जताई जा रही है। ऐसे समय में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पाकिस्तान को तत्काल 1 अरब डॉलर की सहायता राशि जारी करने की मंजूरी दे दी है। इस पर भारत ने आईएमएफ की वोटिंग से खुद को अलग कर लिया, यह कहते हुए कि पाकिस्तान का वित्तीय रिकॉर्ड खराब रहा है। इस घटनाक्रम के बाद पाकिस्तान इसे अपनी जीत बता रहा है। बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग ने सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ाते हुए एक पाकिस्तानी पत्रकार को हकीकत का आइना दिखाया।
क्या बोला पाकिस्तानी पत्रकार?
पाकिस्तानी पत्रकार शाहबाज रजा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘भारत के लिए अपमानजनक हार, IMF कार्यकारी बोर्ड ने 1 बिलियन डॉलर की दूसरी लोन किस्त को मंजूरी दे दी है। भारत ने IMF बोर्ड द्वारा इस मंजूरी को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह विफल रहा।’
गुल पनाग ने लगाई जमकर लताड़
शाहबाज रजा की इस पोस्ट पर बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग ने प्रतिक्रिया दी, उन्होंने लिखा, ‘सर, एक और लोन के लिए बधाई। हमें उस पैसे की जरूरत नहीं है। आपको इसकी जरूरत है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने 1993 से अब तक IMF से कोई वित्तीय सहायता नहीं ली है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से लिए गए सभी कर्ज 31 मई 2000 को चुका दिए गए हैं।
हम जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार- गुल पनाग
इसके बाद गुल पनाग ने एक और पोस्ट शेयर की, उन्होंने लिखा- ‘बैसरन आतंकी हमला एक सुनियोजित साजिश थी, जिसका मकसद बदला लेना और उससे भी ज्यादा भारत को जल्दबाजी में सैन्य कार्रवाई करने के लिए उकसाना था। पिछले अनुभवों के आधार पर इस्लामाबाद का मानना है कि इसका जवाब युद्ध के स्तर से नीचे होगा। इसे ध्यान में रखते हुए वह न सिर्फ भारत की कार्रवाई को बेअसर करने के लिए तैयार है, बल्कि बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई करने के लिए भी तैयार है। इससे भारत पर तनाव बढ़ने की जिम्मेदारी और बढ़ जाएगी।’
लोगों ने गुल को सराहा
अभिनेत्री की इस पोस्ट पर फैन्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और गुल पनाग की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने गुल पनाग को टैग करते हुए लिखा- ‘क्या तमाचा मारा है जवाब देकर, जबरदस्त’। एक अन्य ने लिखा- ‘आईएमएफ का पैसा तुरंत पाकिस्तानी आतंकी फंड में ट्रांसफर कर दिया गया।’ एक अन्य ने लिखा- पाकिस्तान का जन्म भीख मांगने के लिए हुआ है। एक अन्य ने लिखा- ‘अब तो यह मान लेना चाहिए कि पाकिस्तान में भीख मांगने और कर्ज लेने और फिर शेखी बघारने का अनोखा गुण है।’