(इंडिया न्यूज़, Hansika-Sohail’s Haldi pictures surfaced before marriage): एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी आज अपने लाइफ पार्टनर सोहेल कुथरिया के साथ शादी के बंधन में बांध जाएंगी। इन दोनों कपल की शादी जयपुर के शाही महल में धूमधाम से होने वाली है। इसी बीच सोशल मीडिया पर इन दोनों कपल की हल्दी सेरोमनी की तस्वीरें सामने आई है।
जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि जल्द शादी के बंधने जा रहे हंसिका और सोहेल मैचिंग आउटफिट में ट्विनिंग किए नजर आ रहे हैं। येलो फ्लोरल प्रिंट आउटफिट में दोनों एक साथ बेहद प्यारे लग रही हैं। येलो फूलों वाले शरारा सूट को हंसिका ने मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है।
आपको बता दें, इस लुक को उन्होंने नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स से कंप्लीट किया है। ओवरऑल लुक में हंसिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि उनके होने वाले पति शेरवानी सूट में परफेक्ट लग रहे हैं। फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।