India News (इंडिया न्यूज), Harshad Arora Breaks Silence On Preetika Rao Shocking Remark: अमृता राव की बहन और एक्ट्रेस प्रीतिका राव हाल ही में तब चर्चा में आईं जब एक सोशल मीडिया यूजर ने प्रीतिका और हर्षद का एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया, जिस पर एक्ट्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि हर्षद वो शख्स हैं जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोते हैं। इस चौंकाने वाले दावे के बाद हर्षद अरोड़ा काफी गुस्से में हैं। उन्होंने एक्ट्रेस के सफाई न देने पर सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने एक्ट्रेस पर कार्रवाई की बात भी कही है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में हर्षद ने प्रीतिका के बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ी, उन्होंने कहा- ‘मुझे नहीं पता कि वो ऐसा कुछ क्यों कह रही हैं। चाहे सुर्खियां बटोरना हो या अटेंशन के लिए, इतने साल हो गए और अचानक से आप ऐसा क्यों लिख रही हैं? शो खत्म होने के बाद से हमने बात नहीं की है। हम हमेशा प्रोफेशनल रहे हैं।’
टिप्पणी से दुखा हर्षद का दिल
हर्षद का कहना है कि उन्होंने कभी भी सार्वजनिक रूप से प्रीतिका के बारे में कुछ भी गलत नहीं कहा, लेकिन उनकी टिप्पणी से उन्हें बहुत बुरा लगा। हर्षद ने बोला- ‘मैंने ऐसा सुना है कि प्रीतिका का अकाउंट वे खुद नहीं बल्कि कोई दूसरा संभाल रहा है, लेकिन मैं ऐसा मानता हूँ कि अकाउंट होल्डर को बताये जाने के बाद ही ऐसा होता है। मैंने पहले कभी उस पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की, इसलिए यह वाकई चौंकाने वाला था।’
कोर्ट में ले जाने की कही बात
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में हर्षद ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर जो कुछ भी चला, वह मेरी सहमति से नहीं था। इसके लिए मैं प्रीतिका के खिलाफ कार्रवाई कर सकता हूं। अगर प्रीतिका सही है तो इस मामले को दबाने की कोशिश क्यों की जा रही है, मैं चाहूं तो उसे कोर्ट में घसीट सकता हूं। मेरे वकील को नोटिस भेजने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। सच तो यह है कि मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहता। हम एक समय साथ काम करते थे। 12 साल बाद प्रीतिका को यह सब याद आ रहा है, उसने मेरे बारे में बहुत बुरी बातें कही हैं। उसे शर्म आनी चाहिए और मुझसे माफी मांगनी चाहिए।’
सफाई देने से क्यों बच रहीं प्रीतिका- हर्षद
हर्षद ने प्रीतिका के सफाई न देने पर भी सवाल उठाए और कहा, ‘जाहिर है कि वह यात्रा कर रही हैं, लेकिन अब वह सफाई देने से क्यों बच रही हैं? इससे चीजें और भी जटिल हो जाती हैं। आप हर समय आलिया (बेइंतहां में प्रीतिका द्वारा निभाया गया किरदार) बनकर उस घेरे में नहीं रह सकते। किसी न किसी मोड़ पर आपको अपनी कल्पना से बाहर आना ही होता है। आगे बढ़ जाओ।’ जानकारी के लिए बता दें कि हर्षद अरोड़ा ने 2024 में मुस्कान राजपूत संग शादी की थी। उनकी बीवी हमेशा से ही बहुत सपोर्टिव रही हैं। उन्होंने कहा कि वह उनके प्रोफेशन की प्रकृति को समझती हैं और हमेशा से ही इसे लेकर सपोर्टिव रही हैं।