India News (इंडिया न्यूज), Harshvardhan Rane Mawra Hocane: भारत-पाकिस्तान के बीच काटें की लड़ाई चल रही है। अब ये लड़ाई बॉर्डर तक सिमित न रहकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तक भी आ चुकी है। पाकिस्तान-हिंदुस्तान के स्टार्स दो गुटों में बट चुके हैं और एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। इस डिजिटल दौर में लोग आसानी से अपनी बातों का आदान-प्रदान करते हैं। हिना खान और देवोलीना भट्टाचार्य ने पाकिस्तान के ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है तो अब वही ‘सनम तेरी कसम’ से फेमस हुए स्टार हर्षवर्धन राणे ने भी एक ‘शपथ’ ली है, दरअसल, हर्षवर्धन राणे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक बड़े फैसले के बारे में बताया है। उन्होंने ये साफतौर पर कह दिया है कि अगर किसी फिल्म में उन्हें रखा जायेगा और उसमें पाकिस्तानी कलाकार भी होंगे तो वो उस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मना कर देंगे। इसके साथ ही उन्होंने मावरा होकेन के ट्वीट पर भी अपनी राय दी है।
हर्षवर्धन ने शेयर किया पोस्ट
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई पोस्ट में, हर्षवर्धन ने ‘सनम तेरी कसम 2’ के लिए लिखा, “मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन मौजूदा हालात और मेरे देश के बारे में की गई टिप्पणियों को पढ़ने के बाद मैंने फैसला किया है कि अगर पुरानी कास्ट फिर से फिल्म से जुड़ने जा रही है, तो मैं ‘सनम तेरी कसम’ पार्ट 2 का हिस्सा बनने से इनकार कर दूंगा।”
पाकिस्तानी कलाकारों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखी टिप्पणी की
बता दें, पाकिस्तानी कलाकारों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर तीखी टिप्पणी की थी। फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ में हर्षवर्धन के साथ काम कर चुकीं पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा ने भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी और कार्रवाई पर नाराजगी जताई थी। मावरा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की आलोचना करते हुए कहा था कि इसमें निर्दोष नागरिकों की जान चली गई- ‘अल्लाह हम सबकी रक्षा करे, हमलावरों को होश आए।’ 2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को 7 फरवरी 2025 को दोबारा रिलीज किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और फ्लॉप से हिट हो गई थी। इस मौके पर निर्माता दीपक मुकुट ने फिल्म के सीक्वल की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक स्टार कास्ट को लेकर कुछ साफ नहीं किया गया है।