India News (इंडिया न्यूज), Hazel Keech Birthday: बॉलीवुड में कई विदेशी हसीनाएं अपनी किस्मत आजमाने आईं, लेकिन कुछ ही अपनी जगह बना पाईं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं हेजल कीच, जिन्होंने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बॉडीगार्ड से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि, उनका फिल्मी सफर लंबा नहीं चला, और बाद में उन्होंने क्रिकेटर युवराज सिंह के प्यार में पड़कर सिर्फ अपना नाम ही नहीं, बल्कि धर्म भी बदल लिया। आज हेजल अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं और फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो चुकी हैं।
लंदन में जन्मीं थी हसीना
हेजल कीच का जन्म 28 फरवरी 1986 को इंग्लैंड में हुआ था। उनके पिता ब्रिटिश थे, जबकि मां भारतीय मूल की थीं। हेजल ने अपनी पढ़ाई लंदन में की और वहीं से एक्टिंग व डांस में रुचि विकसित की। उन्होंने ब्रिटिश टेलीविजन शो Agatha Christie’s Marple में भी परफॉर्म किया और बाद में लंदन में भारतीय म्यूजिकल शो बॉम्बे ड्रीम्स से जुड़ीं।
फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ से मिली पहचान
हेजल साल 2005 में भारत आईं और मॉडलिंग में हाथ आजमाने लगीं। उनके पहले मॉडलिंग असाइनमेंट के दौरान उनका नाम बदलकर Rose Dawn रखा गया। लंबे संघर्ष के बाद उन्हें 2011 में सलमान खान और करीना कपूर की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ में मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने करीना की दोस्त छाया का किरदार निभाया था, जो मन ही मन सलमान खान के किरदार को चाहने लगती है। फिल्म तो सुपरहिट रही, लेकिन हेजल का करियर उम्मीद के मुताबिक आगे नहीं बढ़ पाया।
फ्लॉप करियर और टीवी की ओर रुख
बॉडीगार्ड के बाद हेजल ने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन वे कोई बड़ी पहचान नहीं बना पाईं। उन्होंने 11 फिल्मों और 3 रियलिटी शोज (बिग बॉस 7, झलक दिखला जा 6 और कॉमेडी सर्कस) में हिस्सा लिया, लेकिन उनका करियर ग्राफ ऊपर नहीं जा सका।
धर्म परिवर्तन कर रचाई शादी
फिल्मों में भले ही हेजल का सफर छोटा रहा, लेकिन उनकी लव स्टोरी काफी चर्चित रही। उन्होंने भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से शादी की, जो भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रह चुके हैं। प्यार के लिए हेजल ने क्रिश्चियन से सिख धर्म अपना लिया और शादी के बाद अपना नाम गुरबसंत कौर रख लिया। साल 2016 में हुई इस शादी के बाद हेजल पूरी तरह से पारिवारिक जीवन में रम गईं। अब वे फिल्मों से दूर युवराज और अपने दो बच्चों, ओरियन और औरा के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं।
फिल्मों को कहा अलविदा
हेजल आखिरी बार 2015 में फिल्म ‘बांके की क्रेजी बारात’ में नजर आई थीं। इसके बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। अब वे शायद ही कभी कैमरे के सामने नजर आती हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपनी जिंदगी की झलकियां साझा करती रहती हैं।
Big-B ने शेयर कर दिया आजमगढ़ के इस युवक का ये Video, चर्चा में आया अब्दुल्ला का ये आविष्कार