Heeramandi Netflix Series: संजय लीला भंसाली बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे जाने माने फिल्ममेकर है जो अपनी फिल्म की कहानी, ग्रैंड मूवी सेट्स और कॉन्सेप्ट के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिल्म में कहानी से लेकर कलाकार के और मूवी के ग्रैंड सेट्स पर भी उनका काफी फोकस रहता है। फिलहाल संजय लीला भंसाली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘हीरा मंडी’ को लेकर खबरोंं में बने हुए है, जिसमें वह कोई कसर नही छोड़ना चाहते।
हीरामंडी के लिए बना डेढ़ लाख स्क्वायर फीट का सेट
‘हीरा मंडी’ नेटफ्लिक्स ऑरिजनल सीरीज है, जो ओटीटी को एक अलग लेवेल पर ले जाएगी इसमें आजादी के पहले के भारत में तवायफों (Prostitute) की जिंदगी में उनके प्रेम और धोखे की कहानी को दिखाया जाएगा। संजय लीला भंसाली ‘हीरामंडी’ में कोई कसर नही छोड़ना चाहते।
जैसा की वो अपनी हर फिल्मों में करते हैं ‘हीरामंडी’ का अनाउंसमेंट काफी दिनों पहले किया गया था लेकिन इस पर काम अभी भी चल रहा है। खबरें की माने तो जानकारी के मुताबिक इस सीरीज के लिए लगभग 1 लाख 60 हजार स्क्वायर फुट का एक बड़ा सेट बनाया गया है भंसाली खुद इसकी हर छोटी से छोटी चीजों पर गौर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें– Delhi Metro Skrits Boys: दिल्ली मेट्रो में स्कर्ट पहन कर घूमे लड़के, वीडियो वायरल