इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Tunisha Sharma Case): टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा को सुसाइड किए हुए एक महीने होने वाले है। दिवंगत अभिनेत्री तुनिशा के सुसाइड के मामले में तुनिशा के को-एक्टर और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को न्यायिक हिरासत में लिया गया हैं। इस बीच शीजान खान की मां कहकशां ने ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी फलक नाज का  अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुइ तस्वीर शेयर की है, साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘सबर (धैर्य)।’

इसके पोस्ट के साथ ही एक और इंस्टाग्राम स्टोरी में इमोशनल नोट शेयर करते हुए कहकशां लिखती है की- ‘मुझे बस ये समझ नहीं आ रहा है कि आखिर हमारी गलती क्या है। मेरी फैमिली को किस बात की सजा मिल रही है और क्यों? मेरा बेटा शीजान बिना किसी सबूत के पिछले एक महीने से कैदियों की तरह सजा काट रहा है। मेरे बेटी फलक अस्पताल में भर्ती है शीजान का छोटा भाई ऑटिस्टिक है और बीमार है। क्या एक मां को किसी और के बच्चे को अपने बच्चे जैसे प्यार करना गुनाह है? ’क्या फलक का तुनिशा को अपनी बहन की तरह प्यार करना गुनाह था? गैरकानूनी था? क्या शीजान और तुनिशा का अपने रिलेशशिप को प्यार को स्पेस देना गलत था। क्या ये भी गैरकानूनी था? क्या हमें उस बच्ची को प्यार करना गलत था? आखिर हमारा गुनाह क्या है?’

शीजान खान की मां कहकशां की इमोशनल नोट यहां देखें

Also Read: ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में खादी साड़ी, माथे पर बिंदी में सारा को देख फैंस को आई आलिया की याद